महुआ. महुआ थाना क्षेत्र की फुलवरिया पंचायत के कढ़निया गांव में गुरुवार की सुबह एक युवक का शव उसके घर के पीछे आम के बगीचे में मिला. युवक का शव मिलने की सूचना पर वहां काफी संख्या में आसपास के लोग जुट गये. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंचे गयी. मृतक की पहचान शिक्षक शंकर राय के 25 वर्षीय पुत्र आलोक कुमार उर्फ कुंदन के रूप में हुई. उसके हाथ से एक सेमी ऑटोमेटिक पिस्टल बरामद की गयी. घटनास्थल पर जांच के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल, हाजीपुर भेज दिया. इस घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.
संबंधित खबर
और खबरें