भगवानपुर. 14 अप्रैल से एक बार फिर से शहनाई की आवाज गूंजने लगेगी. साथ ही सभी तरह के मांगलिक कार्य भी शुरू हो जायेंगे. सूर्य 14 अप्रैल को मीन राशि से निकलकर मेष राशि में प्रवेश करेगा. सूर्य के राशि परिवर्तन से खरमास समाप्त हो जायेगा. इसके साथ ही शादी-विवाह का सिलसिला शुरू हो जायेगा. इस बार अप्रैल से जून तक शादियां होंगी. फिर चार महीने के ब्रेक के बाद एक नवंबर को देवोत्थान एकादशी से लग्न की शुरुआत होगी. बनारसी पंचांग के अनुसार, अप्रैल में 12, मई में 19 और जून में सात दिन विवाह का मुहूर्त हैं. इसके बाद चातुर्मास लग जायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें