hajipur news. शादी समारोह में गये ग्रामीण चिकित्सक के घर सह क्लिनिक में चोरी

चोरी की सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की जांच में जुटी, तीन मार्च को भी हुई थी इसी घर में भीषण चोरी, कई आरोपितों को पुलिस भेज चुकी है जेल

By Shashi Kant Kumar | May 9, 2025 6:21 PM
an image

लालगंज. लालगंज थाना क्षेत्र अंतर्गत लालगंज-फकुली मुख्य मार्ग के दिलावरपुर गांव स्थित एक ग्रामीण चिकित्सक के बंद घर सह क्लिनिक में गुरुवार की रात चोरी हो गयी. तीन मार्च की रात इस घर में भीषण डकैती हुई थी.

गृहस्वामी डाॅ. राम नरेश पंडित ने बताया कि ये गुरुवार की शाम एक शादी समारोह में शामिल होने सपरिवार महुआ गये हुए थे. इसी बीच शुक्रवार की सुबह उनके कंपाउंडर के द्वारा यह जानकारी दी गई कि घर का ताला टूटा हुआ है. सूचना मिलते ही अपने घर पहुंचा तथा इसकी सूचना लालगंज थाना को दी. लालगंज थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गई.

इन्होंने बताया कि तीन मार्च को डकैतों ने उनके घर में भीषण डकैती की थी. उस दौरान उनके साथ परिजनों को भी पीटा गया था, जिसमें वें बुरी तरह घायल हो गये थे. नगद व जेवर आदि मिलाकर लगभग एक करोड की संपत्ति लेकर वे फरार हो गये थे. उस मामले मामले का उद्भेदन करते हुए पुलिस कई आरोपितों को जेल भेज चुकी है.

हत्या की नीयत से घर में घुसने का आरोप

इन्होंने पुलिस पर आरोप लगाते हुए बताया कि कई बार लालगंज पुलिस को मौखिक रूप से इस तरह की घटना की आशंका को लेकर जानकारी दी गई है. बावजूद इसके पुलिस कुछ नहीं कर रही. इन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि बीती रात चोर चोरी करने के नियत से नहीं बल्कि हत्या की नीयत से घर में घुसे थे. लेकिन हम लोग नहीं थे, इसलिए जान बच गई. इन्होंने बताया कि चोरी के दौरान दुकान में रखे लगभग 20 से 25 हजार रुपया नगद चोरी हुई है. चोरों ने घर के अलमारी का लाक तोड़ दिया है. बक्सा, सूटकेस, बाक्स पलंग आदि को तोड़ कर उसमें रखा सामान को बिखरा दिया, बाकी किसी भी सामान की चोरी नहीं हुई है.

वहीं, इस संबंध में लालगंज थानाध्यक्ष संतोष कुमार ने बताया कि चोरी की घटना की सूचना मिली है. पुलिस इस मामले की जांच में जुटी है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version