महुआ. महुआ थाना क्षेत्र के गौसपुर चकमजाहिद गांव में दो दुकानों का ताला काटकर चोरों ने भीषण चोरी कर ली. घटना की सूचना पुलिस को दी गयी है. पुलिस मामले की जांच कर रही है. जानकारी के अनुसार चकमजाहिद हाट स्थित स्थानीय राजकिशोर राय के परचून जेनरल स्टोर्स तथा चक्काजिनीजाम निवासी मो आफताब आलम की मोबाइल दुकान से ताला काटकर भीषण चोरी कर ली गयी. चोरों ने मोबाइल दुकान से तीन स्मार्ट फोन, 12 बटन फोन, लैपटॉप चार्जर, पैन आधार कार्ड, दो हजार नकद राशि के साथ ही 60 हजार रुपये के अन्य सामान तथा राजकिशोर राय की दुकान से हॉर्लिक्स, ठंडा, तेल के साथ अन्य करीब 30 हजार से ज्यादा के सामानों की चोरी कर ली. एक साथ दो-दो दुकानों से की गयी भीषण चोरी से दुकानदारों को चिंतित देखा जा रहा है. ग्रामीणों के बीच दहशत का माहौल बन गया है. चोरी की घटना से नाराज ग्रामीण रोष जाहिर करते हुए पुलिस प्रशासन की कार्यशैली पर सवाल खड़ा करने लगे हैं. ग्रामीण लालदेव राय, बब्लू कुमार, पंकज ठाकुर, नरेश कुमार, रत्नेश कुमार, जितेंद्र साह के साथ अन्य ने बताया कि पुलिस गश्ती नियमित रूप से नहीं किये जाने के कारण चोरी की घटनाओं में वृद्धि हो रही है. ग्रामीणों ने वरीय पुलिस पदाधिकारी से क्षेत्र में गश्ती तेज कराने की मांग की है.
संबंधित खबर
और खबरें