लालगंज थाना परिसर में बुधवार को मुहर्रम और तीज पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी
By Shashi Kant Kumar | July 2, 2025 11:14 PM
लालगंज नगर. लालगंज थाना परिसर में बुधवार को मुहर्रम और तीज पर्व को लेकर शांति समिति की बैठक आयोजित की गयी. बैठक में उपस्थित लोगों से शांतिपूर्ण माहौल में पर्व मनाने, किसी प्रकार से अफवाह फैलाने वालों की शिकायत तुरंत पुलिस से करने की अपील की गयी. बैठक में मुख्य रूप से सदर एसडीओ रामबाबू बैठा, सीओ स्मृति सहनी और थानाध्यक्ष संतोष कुमार उपस्थित थे.
बैठक में सदर 2 एसडीपीओ गोपाल मंडल, सर्किल इंस्पेक्टर कृष्णानंद झा, लालगंज नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी कन्हैया कुमार, करताहां थानाध्यक्ष कुणाल कुमार आजाद, बिजली विभाग के जेई मनीष कुमार, नगर अध्यक्ष कंचन साह, उपाध्यक्ष संतोष कुमार, मुखिया रामप्रवेश सहनी, सरपंच अनिल राय, मनोज यादव, मनोज कुमार, नन्हे खा, चंचल राय, ललन सिंह आदि दर्जनों समाजसेवी, जनप्रतिनिधि व विभिन्न अखाड़ों के लोग उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .