राजापाकर. राजापाकर थाना परिसर में मुहर्रम को लेकर शांति समिति की बैठक की गयी. बैठक की अध्यक्षता बीडीओ आनंद प्रकाश ने की, जबकि थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार ने संचालन करते हुए मौजूद लोगों से शांतिपूर्ण माहौल में मुहर्रम मनाने की अपील की. उन्होंने कहा कि असामाजिक तत्वों पर नजर रखें और किसी भी उपद्रव की स्थिति में तुरंत पुलिस प्रशासन को सूचना दें. थानाध्यक्ष ने सभी अखाड़ा संचालकों को निर्देश दिया कि वे थाने में आवेदन देकर लाइसेंस प्राप्त करें तथा 10-10 वालंटियर रखें, ताकि जुलूस के दौरान कोई समस्या न हो. उन्होंने स्पष्ट किया कि मुहर्रम पर्व में डीजे बजाने पर पूर्ण प्रतिबंध रहेगा. साथ ही रात 12 बजे तक सभी अखाड़ों को ताजिया का पहलाम पूरा कर लेना होगा. उन्होंने बताया कि विधि व्यवस्था बनाए रखने के लिए चिन्हित स्थानों पर मजिस्ट्रेट के साथ पुलिस बल की तैनाती की गयी है. अफवाहों पर ध्यान न देने और उपद्रव करने वालों की सूचना तत्काल पुलिस को देने की अपील की गयी. बैठक में जिला मुखिया संघ अध्यक्ष मंजे लाल राय, प्रमुख प्रतिनिधि नथुनी प्रसाद सिंह, तपसी सिंह, दीपक वर्मा, महेंद्र गुप्ता, मो शहाबुद्दीन, अर्जुन सिंह त्यागी सहित अनेक लोग उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें