हाजीपुर. नगर थाना क्षेत्र के बागमली स्थित एसबीआइ की एटीएम में मंगलवार देर रात चोरों ने गैस कटर से मशीन काट कर लाखों रुपये की चोरी कर ली. हैरानी की बात यह रही कि चोरी की यह वारदात पुलिस गश्ती के बावजूद हो गयी. चोर स्कॉर्पियो में सवार होकर आये थे और एटीएम काटकर रुपये लेकर फरार हो गये. सुबह जब स्थानीय लोगों ने एटीएम का टूटा गेट देखा तो पुलिस को सूचना दी. इसके बाद नगर थाने की पुलिस व सदर एसडीपीओ सुबोध कुमार घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन शुरू की. मिली जानकारी के अनुसार चोरी के वक्त चोरों की स्कॉर्पियो गश्ती वाहन से टकरा गयी थी. पुलिस को शक हुआ और पीछा किया गया. स्कॉर्पियो सवार चोरों को पुलिस ने सोनपुर थाना क्षेत्र के लालू चौक तक खदेड़ा, लेकिन वे पुलिस को चकमा देकर छपरा की ओर भाग निकले. फॉरेंसिक टीम ने भी मौके पर पहुंच कर जांच की. घटना के बाद पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है. मामले में नगर थाना पुलिस अनुसंधान में जुट गयी है.
बैंककर्मी ने प्राथमिकी के लिए दिया आवेदन
इस संबंध में बैंककर्मी द्वारा नगर थाना को इस मामले में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया गया है जिसमें कितने रुपये की चोरी हुई है, उसकी जानकारी नहीं दी गयी है. बताया गया है कि उक्त एटीएम में पांच दिन पूर्व आठ लाख रुपये रखे गये थे. उसके बाद बीते मंगलवार को चार लाख रुपये रखे गये थे. इस दौरान कितने रुपये की निकासी एटीएम से हुई है, उसका आंकड़ा मिलने के बाद चोरी हुए रुपये की वास्तविक जानकारी मिल सकेगी.
सीसीटीवी कैमरे को खंगाला गया
एटीएम काट कर चोरों द्वारा लाखों रुपये चोरी की घटना की सूचना मिलते ही सदर एसडीपीओ सुबोध कुमार के साथ नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गयी. छानबीन के दौरान एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरा के साथ आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों को खंगाला गया. इस दौरान एटीएम में लगे सीसीटीवी कैमरे में चोरी की घटना कैद हुई. इसी फुटेज के आधार पर पुलिस कार्रवाई कर रही है.
पुलिस की कार्यशैली पर उठ रहे कई सवाल
गैस कटर से एटीएम काट कर लाखों रुपये की चोरी की घटना के बाद पुलिस की कार्यशैली पर कई सवाल उठने लगे हैं. लोगों ने बताया कि गांधी चौक से अंजानपीर के बीच रात में अपराध नियंत्रण को लेकर पुलिस की गाड़ी गश्ती करती है. पुलिस के नाक के नीचे स्कॉर्पियो सवार बदमाश एटीएम में घुस कर गैस कटर से एटीएम काटने की घटना को अंजाम देते हैं. एटीएम काटने में काफी समय लगा होगा. बताया जाता है कि एटीएम में रखे लाखों रुपये स्कॉर्पियो में लेकर भागने के दौरान पुलिस की गश्ती गाड़ी से टकरायी भी थी. पुलिस उक्त स्कॉर्पियो का सोनपुर थाना क्षेत्र के लालू चौक तक पीछा भी करती है. इस दौरान चोरों को पकड़ने के लिए पुलिस के पास काफी समय था, मगर फिर भी चोर पुलिस को चकमा देकर भाग निकले जिसके बाद पुलिस की कार्यशैली पर कई सवाल उठने लगे हैं.
क्या कहते हैं पदाधिकारी
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है