Hajipur News : महनार में चोरों ने सीआइएसएफ के जवान के बंद घर से लाखों के जेवरात और नकदी उड़ाये

महनार थाने की वासुदेवपुर चंदेल पंचायत के वार्ड संख्या सात में रविवार रात अज्ञात चोरों ने एक बंद घर में धावा बोल लाखों रुपये मूल्य के जेवरात व नकदी की चोरी कर ली. पीड़ित परिवार सीआइएसएफ में कार्यरत जवान अमरेश कुमार है. इस संबंध में पीड़ित की मां ने थाने में आवेदन दिया है.

By SHAH ABID HUSSAIN | May 27, 2025 6:21 PM
feature

महनार. महनार थाना क्षेत्र में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं ने लोगों की नींद उड़ा दी है. बेखौफ चोर हर दिन किसी-न-किसी गांव में घरों को निशाना बना रहे हैं. ताजा मामला वासुदेवपुर चंदेल पंचायत के वार्ड संख्या सात का है, जहां रविवार रात अज्ञात चोरों ने एक बंद घर में धावा बोल लाखों रुपये मूल्य के जेवरात व नकदी की चोरी कर ली. पीड़ित परिवार सीआइएसएफ में कार्यरत जवान अमरेश कुमार है. अमरेश कुमार की मां शांति देवी ने पुलिस को दिये आवेदन में कहा है कि रविवार शाम परिवार के सभी सदस्य एक रिश्तेदार के एक्सीडेंट की सूचना पर घर में ताला लगाकर बाहर गये थे. सोमवार की सुबह जब वे घर लौटे तो मुख्य दरवाजे का ताला टूटा पाया. जांच करने पर पता चला कि चोर छत के रास्ते घर में घुसे और कमरे के ताले तोड़कर सोने की अंगूठी, झुमका, नथिया, बाली, चार जोड़ी चांदी के बाले, चांदी की पायल, कीमती पकड़ा तथा 25 हजार रुपये नकद लेकर फरार हो गये. चोरी गयी संपत्ति की कीमत लाखों में आंकी गयी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version