hajipur news. कठिन परिश्रम करने वालों को नहीं मिलती असफलता : डॉ अनंत
सोमवार को चकसिकंदर स्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में नामांकित बीटेक छात्र-छात्राओं के लिए कक्षाओं का शुभारंभ किया गया
By Shashi Kant Kumar | July 28, 2025 11:13 PM
बिदुपुर. सोमवार को चकसिकंदर स्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में नामांकित बीटेक छात्र-छात्राओं के लिए कक्षाओं का शुभारंभ किया गया. इस अवसर पर महाविद्यालय परिसर में एक सभा का आयोजन किया गया, जिसमें नामांकित छात्र-छात्राओं के साथ अभिभावक को भी आमंत्रित किया गया था.
अपने संबोधन में प्राचार्य ने रामचरितमानस के भगवान राम का उदाहरण एवं महाभारत के अर्जुन के उदाहरण को शामिल भी किया. पीपीटी के माध्यम से महाविद्यालय के उपलब्धियां पर प्रकाश डाला गया. इन्होंने बताया कि महाविद्यालय को विभिन्न क्षेत्र में विज्ञान, प्रौद्योगिकी एवं तकनीकी शिक्षा विभाग के द्वारा बिहार राज्य स्तर पर प्रथम पुरस्कार प्राप्त हो चुका है. विभाग के अंतर्गत अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद से मान्यता के उपरांत वर्ष 2025 में अभियंत्रण महाविद्यालय को बीटेक स्तर पर आठ शाखाओ में इंजीनियरिंग उपलब्ध है. यह शाखाएं कंप्यूटर साइंस एंड इंजीनियरिंग, इंटरनेट ऑफ थिंग्स, एडवांस्ड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रॉनिक्स एंड कम्युनिकेशन टेक्नोलॉजी, इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग, फूड टेक्नोलॉजी, मैकेनिकल इंजीनियरिंग और सिविल इंजीनियरिंग जैसे पांच ब्रांचो में मान्यता प्राप्त है. जिसकी पढ़ाई महाविद्यालय परिसर में होती है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .