hajipur news. शादी की सजावट के बीच उठी तीन अर्थियां, मृतकों में शामिल राजीव चार बहनों का इकलौता भाई था
चांदपुरा थाना क्षेत्र के हाजीपुर-महनार मार्ग पर शिव मंदिर के पास तीन चचेरे भाई हुए हादसे के शिकार
By Shashi Kant Kumar | May 5, 2025 9:37 PM
हाजीपुर. चांदपुरा थाना क्षेत्र के हाजीपुर-महनार मार्ग स्थित शिव मंदिर के पास अज्ञात वाहन की ठोकर से बाइक सवार एक युवक तथा दो किशोर की मौत से शादी के घर में फैली खुशियां मातम में बदल गयी. परिजन में कोहराम मच गया. मृतकों में चांदपुरा गांव निवासी महेश भगत का 18 वर्षीय पुत्र सोनू कुमार, अवधेश पासवान का 15 वर्षीय पुत्र राजीव कुमार तथा लालमोहन पासवान का 16 वर्षीय पुत्र रंजन कुमार बहन की शादी के भोज के लिए दही लाने जा रहे थे, लेकिन नियति को कुछ और ही मंजूर था. तीनों हादसे के शिकार हो गये. घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई के बाद शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. सोमवार की सुबह गांव से एक साथ तीन लड़कों की शवयात्रा निकलते ही हर किसी की आंखें नम हो गयी.
सूचना पर पहुंची पुलिस ने पहुंचाया अस्पताल
मृतक सोनू के चाचा टुनटुन पासवान ने रोते हुए बताया कि सोनू की बहन की बारात सोमवार को आने वाली थी. शादी की पूरी तैयारी थी. मटकोर पूजा के बाद ग्रामीणाें को भोज खिलाया जा रहा था. दही लाने गये तीनों भाइयों के काफी देर तक नहीं लौटने पर फोन किया गया, ताे जानकारी मिली कि सड़क दुर्घटना में तीनों की मौत हो गयी है. जानकारी मिलते ही घर के लोग चींखने-चिल्लाने लगे. सोनू दो भाइयों में बड़ा था. उसकी सबसे छोटी बहन की शादी थी. मृतक राजीव कुमार माता-पिता का इकलौता चिराग था. वह चार बहनों का इकलौता भाई था. वहीं, रंजन कुमार दो भाइयों में बड़ा था. राजीव नौवीं तथा रंजन 10वीं कक्षा का छात्र था.
दुल्हन का रो-रो कर बुरा हाल
आवेदन के आधार पर होगी कार्रवाई
इस संबंध में थानाध्यक्ष अभिषेक वर्मा ने बताया कि चांदपुरा गांव में एक घर में शादी की रस्म की जा रही थी. लड़की के भाई अपने दो चचेरे भाइयों के साथ बाइक से दही लाने के लिए जा रहा था. इसी दौरान सड़क हादसे में तीनों की मौत हो गयी है. शव का पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है. परिजनों ने किसी प्रकार का आवेदन नहीं दिया है. आवेदन के आधार पर प्राथमिकी दर्ज कर कार्रवाई की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .