जंदाहा. जंदाहा थाने की पुलिस ने थाना क्षेत्र के बाजितपुर मधौल गांव से शनिवार की की देर रात अपराध की योजना बना रहे चार युवक में तीन को एक लोडेड कट्टा एवं दो बाइक के साथ गिरफ्तार कर लिया. इस संबंध में पुलिस अवर निरीक्षक नागेन्द्र प्रसाद द्वारा दर्ज प्राथमिकी में बताया गया कि शनिवार को वे अपने सहयोगी पुलिस बल के साथ संध्या गश्ती एवं वाहन चेकिंग में निकले थे. इसी दौरान एनएच 322 पर सलहा गांव के पास भ्रमणशील थे. रात्रि करीब 9:30 में गुप्त सूचना मिली कि बाजितपुर मधौल गांव में चंदेश्वर राय के घर के पास कुछ युवक द्वारा गोली फायर किया गया है. प्राप्त सूचना से वरीय पदाधिकारी को अवगत कराते हुए बताये गये निशान देही पर सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु प्रस्थान किया. इसी बीच रात करीब 10:00 बजे वे लोग चंदेश्वर राय के घर के पास पहुंचे तो पुलिस को देख कर चार युवक पुलिस वाहन को देख दो बाइक से भागने लगा. जिसमें से एक लड़का हाथ में देसी कट्टा लहराते भाग रहा था. तीन युवक को पुलिस बल एवं आस-पड़ोस के लोगों के सहयोग से खदेड़ कर पकड़ लिया गया, मगर एक युवक अंधेरा होने के लाभ उठाते हुए भाग निकला. पकड़े गये तीनों युवक को पुलिस अभिरक्षा में लेकर सरकारी अस्पताल में इलाज कराने के उपरांत उसे अपने साथ थाना ले गयी. जब तीनों युवक से नाम पता पूछे जाने पर क्रमशः अपना नाम जंदाहा थाना के सिंगीयाही गांव निवासी विनोद सिंह का 19 वर्षीय पुत्र चंद्रकेत कुमार, खोपी गांव निवासी महेंद्र पासवान का पुत्र 22 वर्षीय सन्नी कुमार एवं बिदुपुर थाना के भैरोपुर निवासी नंदलाल राय का पुत्र 20 वर्षीय सोनू कुमार बताया. जब तीनों से भागने वाले का नाम पता पूछा गया तो उसने बताया कि चांदपुरा धर्मपुर राम राय निवासी पारस राय का पुत्र सुधीर राय उर्फ विलायती है. तलाशी के दौरान सोनू कुमार के पास से लोडेड कट्टा बरामद किया गया. वहीं तीनों के पास से दो बाइक भी जब्त किया गया है. बताया गया कि भागने पकड़ने के क्रम में जख्मी चंद्रकेत एवं सन्नी को रास्ते में ही पीएचसी जंदाहा में इलाज कराया गया. इसके बाद थाना लाकर तीनों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर रविवार को न्यायालय भेजा गया है. वहीं फरार आरोपित की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें