पातेपुर. पातेपुर की अजीजपुर चांदे पंचायत के वार्ड संख्या नौ में शॉर्ट सर्किट से लगी आग में तीन घर समेत लाखों का सामान जलकर खाक हो गया. मौके पर जुटे लोगों ने काफी मशक्कत के बाद पंपिंग सेट की मदद से आग पर काबू पाया. इस दौरान तीनों घरों में रखा अनाज, कपड़ा, बक्सा, पेटी समेत 10 हजार रुपये नकद जल कर राख हो गया है. घटना की जानकारी मिलने पर स्थानीय मुखिया प्रतिनिधि ने मौके पर पहुंच कर पीड़ितों से मिलकर सांत्वना दी तथा घटना की जानकारी सीओ को देकर सरकार द्वारा दी जाने वाली सहायता राशि उपलब्ध कराने की अपील की है. जानकारी के अनुसार बीते सोमवार की देर रात तीन बजे के करीब पातेपुर की अजीजपुर चांदे पंचायत के वार्ड संख्या नौ निवासी सुरेंद्र मंडल के घर में शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी. घर में आग लगने का शोर सुन कर काफी संख्या में लोग मौके पर जुट गये. बताया गया कि जबतक लोग मौके पर जुटे आग ने अगल-बगल के राम इकबाल मंडल तथा रौशन मंडल के घरों को अपनी चपेट में ले लिया. लोगों ने काफी मशक्कत के बाद पंपिंग सेट की मदद से आग पर काबू पाया. बताया गया कि अगलगी की घटना में तीनों घर में रखा अनाज, कपड़ा, बक्सा, पेटी, आभूषण तथा 10 हजार रुपये नकद जल कर राख हो गया है. घटना की सूचना मिलते ही मुखिया प्रतिनिधि तारा पासवान ने मौके पर पहुंच कर अग्निपीड़ितों का हाल जाना तथा सीओ प्रभात कुमार से बात कर तीनों पीड़ित परिवार को सरकार द्वारा मिलने वाली सहायता राशि तथा तिरपाल आदि उपलब्ध कराने की अपील की है.
संबंधित खबर
और खबरें