महुआ. महुआ थाना क्षेत्र के मालपुर सिंघाड़ा गांव में शॉर्ट सर्किट से आग लगने से तीन घर जलकर राख हो गये. इस दौरान झुलसने से दो बकरियों की भी मौत हो गयी. घटना के बाद से पीड़ित परिवारों का रो-रोकर बुरा हाल बना हुआ है. जानकारी के अनुसार सोमवार की देर रात्रि सिंघाड़ा दक्षिणी पंचायत के मालपुर सिंघाड़ा गांव में बिजली के साथ शॉर्ट-सर्किट से मंटू पासवान के घर में आग लग गयी. आग लगते ही गांव में अफरा-तफरी मच गयी. इस दौरान देखते ही देखते आग ने समुद्री देवी एवं सूरज पासवान का भी घर भी जलकर राख कर दिया. अगलगी की घटना में घर में रखे लगभग 15000 रुपये नकद, जमीन के दस्तावेज, बैंक के पासबुक समेत जरूरी कागजात जल गए. स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना फायर ब्रिगेड को दी. सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची और लोगों के सहयोग से काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया. सूचना पर पहुंचे मुखिया पति मुन्ना कुमार झा,रंजीत कुमार ने घटना की सूचना अंचल को देकर पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा देने की मांग की है.
संबंधित खबर
और खबरें