hajipur news. सड़क किनारे खेल रहे तीन वर्षीय बच्चे की पिकअप वैन की टक्कर से मौत

मृत बालक गोपालपुर निवासी पप्पू कुमार का पुत्र प्रियांश कुमार बताया गया है, घटना से आक्रोशित लोगों ने सड़क से गुजर रहे एक दूसरे पिकअप वैन को रुकवाया व चालक को पकड़ लिया तथा उसे ही दोषी समझ कर उसके साथ मारपीट करने लगे

By KAIF AHMED | May 22, 2025 7:56 PM
an image

जंदाहा.

जंदाहा थाना क्षेत्र के गोपालपुर गांव जंदाहा कुशहर मुख्य मार्ग में अपने घर के पास सड़क किनारे खेल रहे एक तीन वर्षीय बालक की अनियंत्रित तेज रफ्तार पिकअप वैन से कुचलकर मौत हो गई. मृत बालक गोपालपुर निवासी पप्पू कुमार का पुत्र प्रियांश कुमार बताया गया है. घटना से आक्रोशित स्थानीय लोगों ने सड़क से गुजर रहे एक दूसरे पिकअप वैन को चालक सहित पकड़ लिया तथा उसे ही दोषी समझ कर उसके साथ मारपीट शुरू कर दी. वहां उपस्थित लोगों ने बीच बचाव कर वाहन चालक एवं सवार दो मजदूरों को एक कमरे में सुरक्षित रखा. घटना के बाद आक्रोशित लोगों ने सड़क जाम कर दिया.

इस संबंध में बताया जाता है कि गुरुवार की दोपहर गोपालपुर निवासी पप्पू कुमार का पुत्र प्रियांश कुमार सड़क किनारे स्थित अपने घर के पास खेल रहा था, उसी दौरान महुआ से जंदाहा की ओर आ रही एक तेज रफ्तार अज्ञात अनियंत्रित पिकअप वैन ने कुचलते हुए भाग गई. घटना को लेकर मृतक के परिजनों में कोहराम मचा है. मृतक बालक अपने माता-पिता का इकलौता पुत्र था तथा इसे एक छोटी बहन है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version