hajipur news. सैनिकों के सम्मान में निकाली गयी तिरंगा यात्रा

यह यात्रा ब्लाॅक चौक, वैशाली थाना, प्रखंड मुख्यालय के रास्ते निकाली गयी, इस दौरान भारतीय सेना के समर्थन और पाकिस्तान व आतंकियों के विरोध में जमकर नारेबाजी की गयी

By Abhishek shaswat | May 25, 2025 6:00 PM
an image

वैशाली. वैशाली जिला पूर्व सैनिक संघ के वैशाली प्रखंड इकाई के द्वारा आपरेशन सिंदूर के सफलता के बाद भारतीय सेना के सम्मान और समर्थन में तिरंगा यात्रा निकाली गई. यह यात्रा ब्लाॅक चौक, वैशाली थाना, प्रखंड मुख्यालय के रास्ते निकाली गयी. इस दौरान भारतीय सेना के समर्थन व पाकिस्तान व आतंकियों के विरोध में जमकर नारेबाजी की गयी. यात्रा के बाद एक सभा का आयोजन हुआ, जिसमें आपरेशन सिंदूर के दौरान शहीद हुए भारतीय सैनिकों तथा पहलगाम के मृतकों को श्रद्धांजलि दी गयी. इस दौरान दो मिनट का मौन रखा गया. इस दौरान पूर्व सैन्य अधिकारी सुमन कुमार ने कहा कि यह तिरंगा यात्रा सेना के सम्मान और मनोबल को बढ़ाने के लिए निकाली गई है. भारतीय सेना ने अद्भुत युद्ध कौशल का प्रदर्शन कर करोड़ों भारतीय का सर ऊंचा कर दिया है. वही भाजपा पूर्व मंडल अध्यक्ष राजीव कुमार गुड्डू ने कहा कि भारतीय सेना ने यह साबित कर दिया कि दुनिया का कोई भी देश भारत को कमतर आंकने की कोशिश न करें. कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रखंड अध्यक्ष शिवचंद्र सिंह तथा संचालन जिला सचिव शिवनाथ शर्मा ने किया. कार्यक्रम के अंत में धन्यवाद ज्ञापन उपाध्यक्ष रत्नाकर सिंह ने किया. इस अवसर पर पूर्व सैनिक सुरेंद्र सिंह, दयानंद पाठक, राज किशोर सिंह, अरुण कुमार शर्मा, चुल्हाई प्रसाद सिंह, रामनरेश सिंह अनूठा प्रसाद ठाकुर, सुरेश प्रसाद मनोज, सूर्य देव प्रसाद, रामजन्म राय, दीनानाथ प्रसाद सिंह, नागेंद्र पांडेय, शंकर पांडेय, जमादार पांडेय, अशोक सिंह, चंदेश्वर प्रसाद सिंह, किशोरी ठाकुर, रत्नेश्वर शर्मा, रामाधार शर्मा, सावित्री देवी, नंदकिशोर सिंह, नवल किशोर शर्मा, सुरेंद्र सिंह, उमाशंकर पासवान, भाग्य नारायण भक्त, प्रमोद कुमार सिंह, राजेंद्र कुमार रजक, बैद्यनाथ पासवान, अखिलेश प्रसाद शर्मा, राज किशोर सिंह, मनोरंजन कुमार सिंह, बालेश्वर सिंह, जयप्रकाश शर्मा इत्यादि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version