हाजीपुर. विश्व तंबाकू निषेध दिवस के अवसर पर शनिवार को जिला मानसिक स्वास्थ्य केंद्र की ओर से जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया. सदर अस्पताल परिसर स्थित एएनएम स्कूल के सभागार में कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला गैर-संचारी रोग पदाधिकारी अधिकारी डॉ राजेश किशोर साहू ने की. मानसिक स्वास्थ्य कार्यक्रम के नोडल अधिकारी डॉ साहू ने कहा कि तंबाकू अनेक बीमारियों का कारण बनता है. तंबाकू छोड़ने से हृदय की धड़कन और रक्तचाप सामान्य होना, रक्त में ऑक्सीजन का स्तर बेहतर होना, रक्त संचार एवं फेफडों का बेहतर कार्य करना, खांसी, थकान और श्वास टूटने की शिकायत कम होना, हृदयघात का जोखिम कम होना, मुंह, गला, भोजन नली और पेशाब की थैली के कैंसर का खतरा कम होना आदि फायदे मिलते हैं. तंबाकू से मुक्त होकर हम अपनी आने वाली पीढ़ी का भविष्य बचा सकते हैं.
संबंधित खबर
और खबरें