Bihar News: सड़क पार कर रही महिला को तेज रफ्तार पिकअप ने रौंदा, चंद सेकेंड में उजड़ गया परिवार

Bihar news: हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच-22 पर एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां राशन लेने निकली महिला को तेज रफ्तार पिकअप ने जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में महिला की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों में आक्रोश दिखा, उन्होंने पिकअप को घेर लिया और पुलिस को सूचना दी.

By Anshuman Parashar | March 4, 2025 11:17 AM
an image

Bihar News: बिहार के हाजीपुर-मुजफ्फरपुर एनएच-22 के सराय थाना क्षेत्र अंतर्गत सुभाष चौक के पास एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ, जिसमें राशन लेने गई एक महिला की मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद इलाके में अफरा-तफरी मच गई और भारी संख्या में लोग घटनास्थल पर जुट गए.

अनियंत्रित पिकअप ने ली महिला की जान 

मृतक की पहचान सराय थाना क्षेत्र के सोनबरसा गांव निवासी अब्दुल कादिर की 60 वर्षीय पत्नी आसमा परवीन के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि आसमा परवीन राशन लेने के लिए घर से निकली थीं और सड़क पार कर रही थीं, तभी तेज रफ्तार और अनियंत्रित पिकअप ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी. हादसे में महिला ने मौके पर ही दम तोड़ दिया.

लोगों ने घेरा पिकअप चालक, पुलिस को सौंपा 

घटना के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने तत्परता दिखाते हुए पिकअप वैन और उसके चालक को पकड़ लिया. इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर पहुंची सराय थाना पुलिस ने घटनास्थल का जायजा लिया और शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.

गुस्साए लोगों ने किया विरोध प्रदर्शन

दुर्घटना के बाद गुस्साए लोगों ने सड़क पर हंगामा शुरू कर दिया और यातायात बाधित कर दिया. स्थानीय लोगों ने प्रशासन से आरोपी चालक के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की. पुलिस ने पिकअप और चालक को हिरासत में लेकर थाने भेज दिया और लोगों को शांत कराया.

प्रभात खबर प्रीमियम स्टोरीछत्रपति शिवाजी के साम्राज्य में क्या ‘गोवा’ भी था शामिल! अब क्यों उठा विवाद

परिवार में मचा कोहराम, न्याय की मांग

मृतक के परिवारवालों का रो-रोकर बुरा हाल है. परिजनों ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगाई है. पुलिस ने आश्वासन दिया है कि मृतक के परिवार की शिकायत दर्ज कर उचित कार्रवाई की जाएगी. सराय थाना प्रभारी के अनुसार, “पिकअप और चालक को हिरासत में ले लिया गया है. मृतक के परिजनों की ओर से आवेदन मिलते ही आगे की कानूनी प्रक्रिया पूरी की जाएगी.”

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version