हाजीपुर.
हाजीपुर-सुगौली रेल परियोजना अब धीरे-धीरे आकार ले रही है. बुद्ध सर्किट के रूप में हाजीपुर को वैशाली होते हुए सुगौली तक जोड़ने की जो आधारशिला पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने रखी थी, वो अब धीरे-धीरे पूरी हो रहा है. 20 जून यानी शुक्रवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सीवान से वर्चुअल मोड में वैशाली से देवरिया तक की ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे. इसके लिए रेलवे ने वैशाली व देवरिया में कार्यक्रम आयोजित किया है.
वैशाली से देवरिया के बीच 30 किमी की है दूरी
20 जून से वैशाली व देवरिया के बीच ट्रेन सेवा शुरू होने से देवरिया, सरैया व पारू के लोगों को वैशाली, हाजीपुर व पटना आवागमन में सुविधा होगी.
16 वर्ष की प्रतीक्षा के बाद 2020 में हाजीपुर-वैशाली के बीच शुरु हुई थी रेल सेवा
वैशाली, मुजफ्फरपुर व पूर्वी चंपारण से जुड़ी है परियोजना
यह रेल परियोजना वैशाली, मुजफ्फरपुर व पूर्वी चंपारण से जुड़ी है. वैशाली जिले में घोसवर, हरौली, फतेहपुर, घटारो, लालगंज व वैशाली में रेलवे स्टेशन हैं. वहीं, मुजफ्फरपुर के सरैया, पारू, देवरिया व साहेबगंज और पूर्वी चंपारण के केसरिया, सिसवा, पटना, विशुनपुर, मधुवन, अरेराज व हरसिद्धि में रेलवे स्टेशन प्रस्तावित हैं.
क्या कहते हैं अधिकारी
रौशन कुमार, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक, सोनपुर रेल मंडल
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है