Hajipur News : खरीफ महाभियान को लेकर प्रशिक्षण सह कार्यशाला आयोजित

वैशाली प्रखंड कार्यालय स्थित किसान भवन के सभागार में मंगलवार को खरीफ महाभियान के तहत प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया.

By SHAH ABID HUSSAIN | May 27, 2025 10:10 PM
feature

वैशाली. वैशाली प्रखंड कार्यालय स्थित किसान भवन के सभागार में मंगलवार को खरीफ महाभियान के तहत प्रखंड स्तरीय प्रशिक्षण सह कार्यशाला का आयोजन किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन प्रखंड कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति के अध्यक्ष दीपक कुमार सिंह, सदस्य रामसागर सिंह, अनिल पासवान, जदयू नेता रंजीत कुमार पटेल, बीएओ देवनाथ चौधरी, आत्मा अध्यक्ष महेंद्र सिंह एवं संतोष ठाकुर ने संयुक्त रूप से किया. कार्यक्रम का संचालन प्रखंड तकनीकी प्रबंधक विकास कुमार ने किया. कार्यशाला में बताया गया कि बिहार सरकार की महत्वाकांक्षी योजना खरीफ महाभियान के तहत विभिन्न योजनाओं का संचालन किया जा रहा है. किसानों को अनुदानित दर पर बीज उपलब्ध कराने के लिए इस बार 19.00 क्विंटल धान बीज, 13.56 क्विंटल मुख्यमंत्री तीव्र विस्तार योजना के अंतर्गत बीज, 58.00 क्विंटल ढैंचा बीज, 15.24 क्विंटल अरहर बीज एवं 47.00 क्विंटल संकर धान बीज वितरण का लक्ष्य तय किया गया है. किसानों को योजनाओं की जानकारी देने हेतु पंचायतों में एलइडी युक्त प्रचार वाहन चलाया जा रहा है. इसके साथ ही पंचायत स्तर पर खरीफ किसान चौपाल का आयोजन कर उन्हें जागरूक किया जायेगा. कार्यक्रम में रविकांत कुमार, सभी कृषि समन्वयक, किसान सलाहकार, लेखापाल धर्मेंद्र कुमार, कार्यपालक सहायक एवं अन्य कर्मी उपस्थित थे.

लालगंज में कार्यशाला में योजनाओं की दी जानकारी

लालगंज. प्रखंड परिसर स्थित कृषि कार्यालय सभागार में मंगलवार को खरीफ महाभियान के तहत प्रखंड स्तरीय कार्यशाला सह प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया. इसका उद्घाटन प्रखंड प्रमुख सुधा देवी, बीएओ राजीव कुमार और आत्मा अध्यक्ष जितेंद्र कुमार सिंह ने संयुक्त रूप से दीप जलाकर किया. बीएओ राजीव कुमार ने बताया कि कार्यशाला का उद्देश्य किसानों को खरीफ मौसम में संचालित योजनाओं की जानकारी देना है. प्रखंड तकनीकी प्रबंधक अनिकेत कुमार ने आत्मा आधारित योजनाओं और उद्यानिकी कार्यक्रमों की जानकारी दी. सहायक तकनीकी प्रबंधक डॉ पूजा किशोर ने किसान रजिस्ट्रेशन से मिलने वाले लाभों पर प्रकाश डाला. राकिया नाज खान ने फसल चक्र, प्राकृतिक खेती और जैविक तरीकों को अपनाने की अपील की. प्रखंड प्रमुख सुधा देवी ने किसानों से सरकार की योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने की अपील की और अधिकारियों को समय पर सूचना देने का निर्देश दिया. साथ ही जागरूकता रथ व किसान उत्पादक संगठन की भूमिका पर भी चर्चा हुई. प्रगतिशील किसान ओम प्रकाश शुक्ला ने फसल बीमा के साथ-साथ किसानों के व्यक्तिगत बीमा की भी मांग सरकार से की. कार्यक्रम में सैकड़ों किसानों समेत कई स्थानीय जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version