हाजीपुर. बिहार सुधारात्मक प्रशासनिक संस्थान, हाजीपुर के प्रशासनिक भवन स्थित राष्ट्रकवि दिनकर कक्ष में बिहार उत्पाद एवं मद्य निषेध अधिनियम व बजट तैयारी पर प्रशिक्षण दिया गया. प्रशिक्षण में राज्य के कई काराधीक्षक व विभिन्न प्रोबेशन कार्यालय से प्रोबेशन पदाधिकारी सहित 40 पदाधिकारी उपस्थित थे. प्रशिक्षण का उद्घाटन इ जितेंद्र कुमार, निदेशक बीका एवं ओमप्रकाश, सेवानिवृत्त न्यायाधीश एवं पूर्व राज्य सूचना आयुक्त, बिहार ने दीप जला कर किया गया. निदेशक ने बताया कि बिहार उत्पाद एवं मद्य निषेध अधिनियम एवं बजट कई चीजें बताई जायेंगी. इनमें राज्य में शराब एवं मादक पदार्थों के पूर्ण निषेध को लागू करने, कार्यान्वित करने और बढ़ावा देने से संबंधित प्रतिपादित नियम, साथ ही पदाधिकारी को सत्र के दौरान होने वाले किसी भी प्रकार की समस्याओं से संस्थान प्रशासन को अवगत कराने हेतु जानकारी दी. इन्होंने सभी पदाधिकारियों को अनुशासित होकर प्रशिक्षण प्राप्त करने की प्रेरणा दी. इस एकदिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का मंच संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन वीणा कुमारी, सहायक अधीक्षक बीका द्वारा किया गया. इन्होंने संस्थान के प्रशासन, मंचासीन पदाधिकारी एवं प्रशिक्षण हेतु उपस्थित पदाधिकारी को प्रशिक्षण में उपस्थित होने हेतु धन्यवाद दिया. इस अवसर पर अमर शक्ति उपनिदेशक बीका, अंकिता कुमारी प्रोबेसन पदाधिकारी बीका तथा बीका के सभी पदाधिकारी एवं कर्मी उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें