लालगंज. गुरुवार को लालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य भवन के नए भवन में नेत्र रोग का इलाज शुरू हो गया, जिससे स्थानीय लोगों में हर्ष का माहौल है. पहले यहां नेत्र रोग की इलाज की व्यवस्था नहीं थी. जिसके कारण लोगों को काफी परेशानियों को सामना करना पड़ता था. मालूम हो कि रेफरल अस्पताल लालगंज के पुराने भवन में नेत्र रोग विशेषज्ञ नहीं बैठते थे. जिसके कारण आम जनों को नेत्र से संबंधित बीमारी के इलाज के लिए निजी अस्पतालों का चक्कर लगाना पड़ता था. जिसके लिए उन्हें निजी चिकित्सकों को मोटी रकम देनी पड़ती थी. जिसको लेकर कई बार स्थानीय लोगों के ने विधायक संजय सिंह सहित अन्य अधिकारियों एवं संबंधित विभाग के मंत्री से इसकी शिकायत की थी. लोगों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि अब नेत्र रोग से संबंधित लोगों को इलाज के लिए निजी अस्पतालों का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ नवीन कुमार ने बताया कि गुरुवार से लालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में नेत्र रोग विशेषज्ञ बैठ रहे है. जिससे क्षेत्र के लोगों को काफी सहूलियत होगी. उन्होंने कहा कि यहां नेत्र रोग का इलाज प्रतिदिन किया जाएगा.
संबंधित खबर
और खबरें