hajipur news. ट्रक की ठोकर से पोल क्षतिग्रस्त, 10 घंटे बिजली आपूर्ति बाधित

एनएच पर एक तरफ पीपल का पेड़ दूसरे तरफ बिजली का पोल दे रहा हादसे को निमंत्रण

By GANGESH GUNJAN | April 23, 2025 6:48 PM
an image

देसरी.

देसरी थाना क्षेत्र के हाजीपुर-जंदाहा मार्ग एनएच 322 पर गाजीपुर चौक के पास सड़क की एक तरफ पीपल का पेड़ तो दूसरी तरफ बिजली का पोल हादसे को आमंत्रण दे रहे हैं. मंगलवार की रात एक बजे के करीब एक ट्रक वहां से गुजरने के दौरान लोहे के पोल में जबरदस्त टक्कर मार दी. इस दौरान एक बड़ा हादसा टल गया. बिजली के तार से निकली चिंगारी एवं धमाका की आवाज सुनकर जबतक लोग जगे, चालक तेजी से ट्रक ले भाग निकला. घटना के बाद गाजीपुर फीडर में बिजली आपूर्ति पूरी तरह से ठप हो गयी. इससे गाजीपुर, उफरौल, मोहिउद्दीनपुर गराही, हुदहुदपुर, शेरपुर, बहंसी आदि गांव का बिजली आपूर्ति बाधित हो गयी. भीषण गर्मी में बिजली कटने से लोगों को पूरी रात परेशानी झेलनी पड़ी. वहीं बिजली नहीं रहने के कारण जलापूर्ति भी बंद हो गयी.
संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version