वैशाली. वैशाली प्रखंड कार्यालय परिसर में सोमवार को प्रखंड स्तरीय कार्यक्रम क्रियान्वयन समिति (बीस सूत्री) के कार्यालय का उद्घाटन किया गया. वैशाली विधायक सिद्धार्थ पटेल ने फीता काटकर कार्यालय का उद्घाटन किया. संबोधित करते हुए विधायक ने कहा कि बीस सूत्री का गठन राज्य सरकार ने क्षेत्र की जनता को सरकारी योजनाओं से लाभान्वित कराने के लिए किया है. इस कमेटी के माध्यम से गरीब और उपेक्षित लोगों की हितों की रक्षा के लिए आवाज उठाई जा सकती है. उन्होंने कहा कि सरकार की योजना जरूरतमंद लोगों को मिले इसका ध्यान बीस सूत्री के सदस्यों रखना होगा. इस मौके पर भाजपा प्रदेश महामंत्री ललिता देवी कुशवाहा, प्रखंड बीस सूत्री अध्यक्ष दीपक कुमार सिंह, प्रमुख प्रतिनिधि मनीष तिवारी, पूर्व प्रमुख हेमंत सिंह, मुखिया राजकिशोर सिंह, सुनील साह, पूर्व मुखिया धर्मेंद्र सिंह, संजय साह, शंभू पटेल, त्रिवेणी सिंह, समिति सदस्य सुरेंद्र राम, रंजय सिंह, अनिल पासवान आदि उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें