Hajipur News:ईंट भट्ठा संचालक हत्याकांड के दो फरार आरोपित रांची से गिरफ्तार
ईंट भट्ठा संचालक संजीत कुमार की हत्या के मामले में फरार चल रहे दो आरोपितों को पुलिस ने रांची से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपितों की पहचान दीपक उरांव और नितेश उरांव के रूप में हुई है, जो रांची जिले के बेड़ो थाना क्षेत्र के तुक्को अम्बा टोली के रहनेवाले हैं.
By SHAH ABID HUSSAIN | August 5, 2025 6:17 PM
हाजीपुर. ईंट भट्ठा संचालक संजीत कुमार की हत्या के मामले में फरार चल रहे दो आरोपितों को पुलिस ने रांची से गिरफ्तार कर लिया है. गिरफ्तार आरोपितों की पहचान दीपक उरांव और नितेश उरांव के रूप में हुई है, जो रांची जिले के बेड़ो थाना क्षेत्र के तुक्को अम्बा टोली के रहनेवाले हैं. पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर थाने लाकर पूछताछ की, जिसके बाद उन्हें जेल भेज दिया गया. इस संबंध में एसपी ललित मोहन शर्मा ने जानकारी दी कि इस मामले के मुख्य आरोपित अमित उरांव की गिरफ्तारी के बाद एसडीपीओ सुबोध कुमार के नेतृत्व में लगातार छापेमारी की जा रही थी. मोबाइल सर्विलांस और अन्य तकनीकी माध्यमों की सहायता से पुलिस को सोमवार की रात बड़ी सफलता मिली और दोनों फरार आरोपितों को रांची से दबोच लिया गया. गिरफ्तारी के बाद पुलिस अब अन्य संभावित आरोपितों की तलाश में भी जुटी हुई है.
मजदूरी व छुट्टी को लेकर चालक ने की थी हत्या
ईंट भट्ठा संचालक की हत्या के मामले में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है. पहले दर्ज अपहरण मामले के बाद जब छानबीन शुरू हुई तो यह मामला हत्या में बदल गया. एसपी ललित मोहन शर्मा के निर्देश पर सदर एसडीपीओ सुबोध कुमार के नेतृत्व में एक टीम गठित की गयी. टीम ने सीसीटीवी फुटेज, मोबाइल सर्विलांस व अन्य तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर संचालक के कार चालक अमित उरांव को रांची से गिरफ्तार किया. पूछताछ में अमित ने स्वीकार किया कि संजीत कुमार उसे मजदूरी का दो लाख रुपये नहीं दे रहा था और छुट्टी भी नहीं देता था. इसी रंजिश में उसने अपने दो साथियों दीपक उरांव और नितेश उरांव को रांची से बुलाया और मिलकर संजीत की गला दबाकर हत्या कर दी. हत्या के बाद साक्ष्य छुपाने के उद्देश्य से शव को मुजफ्फरपुर जिले के मोतीपुर थाना क्षेत्र के सिधौला पुल के पास फेंक दिया गया. अमित की निशानदेही पर दोनों अन्य आरोपितों को भी रांची से गिरफ्तार कर लिया गया. तीनों ने हत्या में संलिप्तता स्वीकार की. पूछताछ के बाद सभी को न्यायालय में पेश कर जेल भेज दिया गया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .