भगवानपुर. भगवानपुर थाना की पुलिस ने ओडिशा से गांजा लेकर आ रहे दो तस्करों को 10 किलो गांजे के साथ गिरफ्तार किया है. पकड़े गये आरोपितों की पहचान जितेंद्र कुमार, पिता सुनिल महतो और अमित कुमार, पिता स्वर्गीय किशुन राय के रूप में हुई है. दोनों आरोपित भगवानपुर थाना क्षेत्र के शाहमियां रोहुआ गांव के रहने वाले बताये गये हैं. जानकारी के अनुसार बीते बुधवार को पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दो युवक युवक ओडिशा स्टेशन से ट्रेन में गांजा लेकर हाजीपुर पहुंचे हैं और वहां से ऑटो से भगवानपुर स्थित अपने घर जा रहे हैं. इसकी सूचना मिलते ही पुलिस ने भगवानपुर थाना क्षेत्र के बांथु मोड़ के समीप घेराबंदी कर वाहनों की जांच शुरू कर दी. इसी दौरान उधर से गुजर रहे दोनों आरोपित पुलिस को देखकर भागने लगे. पुलिस ने दोनों आरोपितों को खदेड़कर पकड़ लिया. पुलिस ने जब पकड़े गये दोनों आरोपितों के पिठ्ठू बैग की तलाशी ली, तो उनके बैग से 10 किलो 345 ग्राम गांजा बरामद हुआ. इस संबंध में भगवानपुर थाने में एसआइ राम विनय राम के लिखित बयान पर प्राथमिकी दर्ज की गयी है. गिरफ्तार दोनों आरोपितों को गुरुवार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया. इस मामले में पकड़े गये दोनों आरोपितों के साथ-साथ ज्ञाना सहनी उर्फ रंजन, पिता अजय सहनी, निवासी 3-25 नारायण गुडा कोटुर रंगा रेड्डी, तेलंगाना के विरुद्ध भी प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. गिरफ्तार आरोपितों ने पुलिस को बताया कि ज्ञाना सहनी ने ही उन्हें ओडिशा स्टेशन पर गांजा दिया था, जिसके बाद वे ट्रेन से हाजीपुर आये थे. ज्ञाना सहनी मूल रूप से ओडिशा का रहने वाला बताया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें