ट्रक और मैजिक की टक्कर में दो भइयों की मौत

गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के मंगुराही के समीप मैजिक वाहन और ट्रक की टक्कर में दो सगे भाई की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी है.

By AMLESH PRASAD | July 25, 2025 11:19 PM
an image

हाजीपुर. गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के मंगुराही के समीप मैजिक वाहन और ट्रक की टक्कर में दो सगे भाई की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी है. दोनों की पहचान वाहन के चालक और खलासी के रूप में हुई है. मृतक लक्ष्मण राय और सूरज राय उर्फ गुड्डू चंद्रपुर ओपी के बिशनपुर इजरा निवासी स्वर्गीय चेतन राय के पुत्र थे. इधर मृतक के घर पर मौत की सूचना मिलते ही घर पर कोहरा मच गया. इस संबंध में मृतक के परिजनों ने बताया उन्हें देर शाम सूचना मिली थी कि सड़क हादसे में दोनों सगे भाई की मौत हो गयी है. घटना की सूचना मिलते ही मृतक के परिजन सदर अस्पताल पहुंचे. सदर अस्पताल में दोनों सगे भाई का शव देख मृतक के परिजनों का रो रो के बुरा हाल था.घटना के संबंध में बताया जाता है कि जंदाहा की ओर जा रही एक तेज रफ्तार मैजिक मालवाहन वाहन गंगाब्रिज थाना क्षेत्र के मंगुराही गांव के समीप सड़क किनारे खड़े एक ट्रक में पीछे से टक्कर मार दी. टक्कर इतनी जोरदार थी कि टक्कर के बाद आगे से मैजिक वाहन के परखच्चे उड़ गये थे. घटना में मैजिक वाहन में सवार दो लोगों की घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. घटना के बाद जब तक लोग जुटते वाहन सड़क किनारे खड़ी ट्रक को चालक लेकर फरार हो चुका था. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना गंगाब्रिज थाने की पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची गंंगाब्रिज थाने की पुलिस घटना स्थल पर पहुंच कर मामले की छानबीन में जुट गयी. छानबीन के दौरान आसपास के लोगों से भी पूछताछ की गयी, मगर दोनों शवों की पहचान नहीं हो सकी. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. शुक्रवार की देर शाम तक दोनों शवों की पहचान नहीं हो सकी थी. हाइवे पर खड़े ट्रक बन रहे हादसों का कारण : हाजीपुर- दाहा मुख्य मार्ग के औद्योगिक थाना क्षेत्र के धर्म कांटा के समीप सड़क के दोनों ओर ट्रकों की लंबी लाइन लगी रहती है. जिसके कारण अक्सर सड़क हादसे होते है. इन हादसों में किसी न किसी की जान चली जाती है. औद्योगिक थाना के चंद दूरी में सड़क के दोनों किनारों पर ट्रकें खड़ी रहती है. इस मार्ग पर रोज सैकडों गाड़ियां गुजरती है. रात में सड़क किनारे खड़े ट्रक से वाहन चालकों को काफी परेशानियों को सामना करना पड़ता है. रात के समय खड़ी ट्रकें आसानी से दिखाई नहीं देती हैं, जिससे पीछे से आने वाले वाहनों को टकराने का खतरा रहता है. ट्रक चालक सडृक किनारे अपनी ट्रक को खड़ी कर देते है, मगर पार्किंग लाइट या रिफ्लेक्टर नहीं जलाते, जिससे सड़क हादसे का खतरा बना रहता है. लोगों ने बताया कि सड़क किनारे खड़े ट्रक में मैजिक वाहन की जोरदार टक्कर में दो लोगों ने जान चली गयी. सड़क हादसे के बाद पुलिस आती है. मामले की छानबीन के बाद चली जाती है, मगर फिर भी प्रशासन की ओर से हाईवे पर ट्रक और कंटेनर सडृक किनारे खड़े कर रहे चालकों पर कोई कार्रवाई नहीं की जाती हैै. जिसको को लेकर लोगों में पुलिस के प्रति काफी आक्रोश था.

संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version