Hajipur News : भगवानपुर व चेहराकला के दो बच्चों को अहमदाबाद में मिलेगी नयी जिंदगी

मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना वरदान साबित हो रही है. अब तक 139 बच्चों की सफल सर्जरी हो चुकी है. बुधवार को सदर अस्पताल से भगवानपुर और चेहराकला के दो और बच्चों को हृदय में छेद के ऑपरेशन के लिए श्री सत्य साईं हृदय अस्पताल, अहमदाबाद भेजा गया.

By SHAH ABID HUSSAIN | July 16, 2025 10:46 PM
an image

हाजीपुर. मुख्यमंत्री बाल हृदय योजना वरदान साबित हो रही है. अब तक 139 बच्चों की सफल सर्जरी हो चुकी है. बुधवार को सदर अस्पताल से भगवानपुर और चेहराकला के दो और बच्चों को हृदय में छेद के ऑपरेशन के लिए श्री सत्य साईं हृदय अस्पताल, अहमदाबाद भेजा गया. आरबीएसके की जिला समन्वयक डॉ शाइस्ता ने बताया कि इस योजना के तहत हृदय में छिद्र वाले बच्चों की नि:शुल्क जांच और ऑपरेशन की व्यवस्था की जाती है. इलाज के बाद भी सदर अस्पताल में नियमित रूप से बच्चों की फॉलोअप जांच नि:शुल्क होती है. बच्चों में हृदय रोग सहित अन्य गंभीर बीमारियों की पहचान के लिए आरबीएसके की टीम लगातार स्कूलों और आंगनबाड़ी केंद्रों पर जाकर स्क्रीनिंग करती है. संदिग्ध पाये जाने पर तत्काल जांच और उपचार कराया जाता है. बच्चों को रवाना करते समय सिविल सर्जन डॉ श्यामनंदन प्रसाद, डीपीएम डॉ कुमार मनोज, डॉ शाइस्ता, डीएमएनइ ऋतुराज, डीसीएम निभा रानी सिन्हा, डीडीए सूचित कुमार और डीइओ अशरफुल होदा सहित अन्य मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version