हाजीपुर. समस्तीपुर कोर्ट में बुधवार के दिन पेशी के लिए लाये गये वैशाली जिले के दो कुख्यात के फरार होने के बाद वैशाली पुलिस अलर्ट मोड में है. हत्या और लूट के कई मामलों में दोनों आरोपित हैं. दोनों के फरार होने के बाद समस्तीपुर पुलिस की सूचना पर वैशाली पुलिस की एक टीम इन दोनों के ठिकाने पर छापेमारी और इनकी टोह में लग गयी है. एसपी ललित मोहन शर्मा ने बताया कि समस्तीपुर पुलिस द्वारा सूचना दी गई कि बुधवार के दिन एक कांड के पांच आरोपितों को कोर्ट में पेशी के लिए लाया गया था. इसमें से पांचों आरोपित पुलिस को चकमा देकर भाग निकले थे. इसमें से एक आरोपित को पुलिस ने भागने के क्रम में दबोच लिया था. लेकिन चार आरोपित पुलिस की पकड़ से बाहर हो गए. इनमें से दो आरोपित वैशाली जिला के रहने वाले हैं. इनमें राजनंदन उर्फ छोटू उर्फ हंटर, दिग्घी कला पश्चिम गोप टोला, थाना सदर और दूसरा अरविंद सहनी सहथा वार्ड नंबर 02, थाना- सदर का रहने वाला है. एसपी ने बताया कि हालांकि अरविंद सहनी की ससुराल मुजफ्फरपुर के करजा थाना क्षेत्र में है. ज्यादातर वह वहीं रहता है. लेकिन इन दोनों आरोपितों के फरार होने की सूचना पर वैशाली पुलिस की एक टीम को इनकी बारे में जानकारी लेने और जिले में रहने की सूचना मिलने पर तुरंत गिरफ्तार करने के लिए लगाया गया है. इसके लिए मानवीय और तकनीक का भी सहारा लिया जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें