hajipur news. मुहर्रम पर कर्बला में लगेगा दो दिवसीय मेला
कर्बला में शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के करीब 55 अखाड़ों के लोग ताजिया और सिपहर के साथ जुलूस लेकर पहुंचते हैं और अपने ताजिये का पहलाम करते हैं
By RATNESH KUMAR SHARMA | July 3, 2025 7:08 PM
हाजीपुर. नगर के जढुआ स्थित ऐतिहासिक कर्बला परिसर में दो दिवसीय मुहर्रम मेले की तैयारी जोर-शोर से चल रही है. कर्बला में शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के करीब 55 अखाड़ों के लोग ताजिया और सिपहर के साथ जुलूस लेकर पहुंचते हैं और अपने ताजिये का पहलाम करते हैं. इस अवसर पर लगने वाले मेले में जिले भर से बड़ी संख्या में श्रद्धालु-दर्शक पहुंचते हैं. अन्य जिलों से भी लोग आते हैं. इस्लामिक तहरीक में गम और मातम का महान पर्व मुहर्रम छह जुलाई को मनाया जायेगा. कर्बला के समीप मुहर्रम मेले की तैयारी चल रही है, तो दूसरी ओर अखाड़ों के खिलाड़ी बेहतर खेल प्रदर्शन के लिए अपने उस्तादों से कौशल सीख रहे हैं.पैगंबर मोहम्मद के नवासे हजरत इमाम हुसैन की शहादत की याद में मनाये जाने वाले मुहर्रम के अवसर पर परंपरागत अस्त्रों के साथ कौशल-कलाबाजियों का प्रदर्शन देखने के लिए कर्बला मैदान में दूर-दूर से दर्शक आते हैं. शहर के विभिन्न अखाड़ों में मुहर्रम को लेकर उत्सवी माहौल बना हुआ है. ताजिया-सीपर बनाने में लोग दिन-रात लगे हैं. शहर के जढुआ स्थित मंगली अखाड़ा, मतवलवा अखाड़ा, मस्जिद चौक स्थित पनदरीबां अखाड़ा, राइन अखाड़ा, बागमली के टाइगर अखाड़ा, रामभद्र, मीनापुर के अखाड़े समेत अन्य अखाड़ों में एक से एक ताजिया बनाये जा रहे हैं. उधर ग्रामीण क्षेत्रों में दाउद नगर में बाग बुराक और मजलिसपुर के हुसैनी अखाड़े में भव्य ताजिये का निर्माण हो रहा है. अन्य जगहों पर भी ताजिया और सीपर तैयार किये जा रहे हैं.
मुहर्रम पर शांति-सौहार्द के लिए कर्बला में हुई बैठक
जढुआ स्थित कर्बला मैदान में छह एवं सात जुलाई को लगने वाले मुहर्रम मेले को लेकर गुरुवार को जिला प्रशासन, नगर परिषद एवं शहीद-ए-आजम कमेटी, वैशाली के संयुक्त तत्वावधान में विशेष बैठक आयोजित की गयी. इसमें प्रशासनिक अधिकारियों के अलावे लगभग 55 अखाड़ों के खलीफा व प्रमुख सदस्य और क्षेत्र के गणमान्य उपस्थित हुए. कर्बला परिसर में बैठक की अध्यक्षता सदर अनुमंडल पदाधिकारी रामबाबू बैठा ने की. शहीद-ए-आजम कमेटी के सचिव नसीम अहमद ने संचालन किया. बैठक में अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सुबोध कुमार, नगर कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार, सिटी मैनेजर अभय कुमार निराला, दीपक कुमार, मनीष कुमार, मोहित कुमार, अंजनी कुमार सिंह, राजेश कुमार, कमेटी के मो जमील, मो एजाज लड्डू, आरिफ कुरैशी, बबलू सुल्तान, अख्तर रजा गुड्डू, मो अकबर, तौफीक रजा, मो फैजान, मो उजाले, साधु राय, जगदीश राय, लाल कुमार लालजी समेत अन्य शामिल थे.अपनी बातें रखते हुए अखाड़ों के खलीफाओं ने ऐतिहासिक कर्बला में ताजिया-सीपर पहलाम के लिए आने के दौरान रास्ते में उत्पन्न होने वाली परेशानियों की ओर अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट कराया. प्रशासनिक अधिकारियों ने उन्हें आश्वस्त करते हुए कहा कि आप लोग अपने-अपने अखाड़े से संयम बरतते हुए कर्बला पहुंचें. किसी भी तरह की परेशानी या समस्या के निराकरण के लिए आवश्यक कदम उठाये जायेंगे. इसके लिए प्रशासन की ओर से तैयारी की गयी है.प्रशासन से आवश्यक इंतजाम की मांग :जढुआ के कर्बला मैदान में छह और सात जुलाई को आयोजित मुहर्रम मेले के अवसर पर आवश्यक इंतजाम के लिए शहीद-ए-आजम कमेटी की ओर से जिला प्रशासन को आवेदन दिया गया. कमेटी के सचिव नसीम अहमद ने जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक को आवेदन देकर कर्बला मैदान के आसपास साफ-सफाई और दवा का छिड़काव, कर्बला रोड में जलजमाव और जगह-जगह बने गड्ढे को समतल कराने, कर्बला मैदान से लेकर मेन रोड तक लाइट की समुचित व्यवस्था, मेला दर्शकों व रोजेदारों के लिए शुद्ध पेयजल और अस्थायी शौचालय की व्यवस्था, सभी अखाड़ों के खलीफाओं को संबंधित थाना से जुलूस का लाइसेंस समय की पाबंदी के निर्देश के साथ जारी किये जाने, नशापान एवं अश्लील हरकत करने वालों पर सख्त कार्रवाई करने, ताजिये और सीपर की सुरक्षा के लिए संबंधित मार्ग और चौक-चौराहों पर सुरक्षा बलों की तैनाती, महनार रोड, नगर के मस्जिद चौक, मीनापुर, अनवरपुर, बागमली आदि से गुजरने वाले मार्गों पर वाहनों के परिचालन का रूट बदलने की मांग की गयी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .