hajipur news. खेलने के दौरान जेसीबी से खोदे गये गड्ढे में डूबने से दो बच्ची की मौत
जंदाहा प्रखंड के तीसीऔता थाना क्षेत्र की मानसिंहपुर बिझरौली पंचायत के वार्ड नौ स्थित खैरवन गांव में हुआ हादसा
By RATNESH KUMAR SHARMA | August 4, 2025 9:07 PM
जंदाहा. जंदाहा प्रखंड के तीसीऔता थाना क्षेत्र की मानसिंहपुर बिझरौली पंचायत के वार्ड नौ स्थित खैरवन गांव में सोमवार की दोपहर खेलने के दौरान जेसीबी से मिट्टी काटे गये पानी से भरे गड्ढे में डूबने से दो बच्ची की मौत हो गयी. दोनों बच्ची अपनी चचेरी बहन बताई गयी है. दोनों मृतका की पहचान बिझरौली खैरवन निवासी विनोद सहनी की 6 वर्षीय पुत्री आयुषी कुमारी एवं रुदल सहनी की 10 वर्षीय पुत्री स्वरागिनी कुमारी के रूप में की गयी है. सूचना पर पहुंची पुलिस शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया.
निकालने गयी स्वरागिनी भी दलदल जमीन में गयी फंस
घटना के संबंध में बताया जाता है कि दोनों चचेरी बहन खेलने के दौरान वार्ड संख्या 11 स्थित अपने नवनिर्मित घर से करीब 500 मीटर की दूरी पर जेसीबी से खोदे गये पानी से भरे गड्ढे के पास चली गयी. खेलने के दौरान ही आयुषी कुमारी पानी से भरे गड्ढे में दलदल जमीन में फंस गयी. जिससे निकल नहीं पा रही थी. उसके साथ ही खेल रही उसकी चचेरी बहन स्वरागिनी कुमारी उसे निकालने के लिए घुसी तो, वह भी दलदल जमीन में फंस गयी. नतीजतन दोनों चचेरी बहन की पानी से भरे गड्ढे में डूब जाने से मौत हो गयी. बताया जाता है कि दोनों बच्ची को गड्ढे के पानी में डूबते देख स्थानीय लोगों ने शोर मचाया जिस पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गये. आनन-फानन में स्थानीय लोगों के प्रयास से दोनों बच्ची को पानी से भरे गड्ढे से निकाला गया. लेकिन दोनों बच्ची की पानी में डूब जाने से मौत हो चुकी थी. वहीं घटना को लेकर मृतका के परिवार में कोहराम मच गया. घटना की सूचना पर स्थानीय थाना पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची. शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल हाजीपुर भेज दिया. घटना की सूचना पर पंचायत के मुखिया कंचन कुमारी, समाजसेवी राजा राममोहन, सरपंच पति शिवनारायण सहनी, पंचायत समिति सदस्य एकता कुमारी, समाजसेवी चंदन कुमार चौधरी आदि लोग घटनास्थल पर पहुंच गहरी संवेदना व्यक्त करते हुए मृतका के परिजनों को सांत्वना दिया. घटना की सूचना पर पहुंचे विधायक लखेंद्र कुमार रोशन ने दोनों मृतका के परिजनों को सांत्वना देते हुए धैर्य रखने की अपील की. वहीं उन्होंने हर संभव सहयोग किए जाने का भरोसा दिया. विधायक ने घटनास्थल से ही सीओ को फोन कर घटना की सूचना देते हुए दोनों मृतका के परिजनों को आपदा विभाग की ओर से मिलने वाली सहायता राशि शीघ्र मुहैया कराए जाने का निर्देश दिया. घटना को लेकर मृतका के परिजनों कोहराम मची है. सगे संबंधी एवं स्थानीय लोग सभी को संभालने में लगे हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .