हाजीपुर.जिले के चयनित 476 गृहरक्षकों में से 200 को बुधवार को जढुआ स्थित बिहार गृह रक्षा वाहिनी प्रशिक्षण केंद्र, हाजीपुर में नामांकन पत्र वितरित किया गया. शेष अभ्यर्थियों को पुलिस सत्यापन की प्रक्रिया पूर्ण होने के बाद नामांकन पत्र दिये जायेंगे. जिलाधिकारी वर्षा सिंह ने स्वयं चयनित अभ्यर्थियों को नामांकन पत्र वितरित किया. इन गृहरक्षकों का पूर्व में किया गया पुलिस सत्यापन अनुकूल पाया गया है. नामांकन के बाद ये सभी अभ्यर्थी अब बुनियादी प्रशिक्षण के लिए भेजे जायेंगे. इस अवसर पर डीएम ने चयनित गृहरक्षकों और उनके अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि अभ्यर्थी अनुशासन और मेहनत के साथ कार्य करें. उन्होंने कहा कि जितना गौरव अभिभावकों को चयन से मिला है, उससे अधिक उन्हें अच्छा कार्य कर गौरवान्वित करें. कार्यक्रम में जिला आपूर्ति पदाधिकारी और जिला समादेष्टा प्रेमचंद भी उपस्थित रहे. जिला समादेष्टा ने कहा कि यह पहली बार हुआ है कि तीन महीने के भीतर चयन से लेकर नामांकन तक की सारी प्रक्रिया सफलतापूर्वक पूरी कर ली गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें