hajipur news . वारदात को अंजाम देने निकले दो बदमाश देसी पिस्टल के साथ गोरौल में गिरफ्तार
गोरौल थाना की पुलिस ने पेढिया मोड़ के समीप से किया गिरफ्तार, गोरौल निवासी मो सहजाद व मो सलमान के रूप में हुई दोनों की पहचान
By GANGESH GUNJAN | April 12, 2025 5:18 PM
हाजीपुर. गोरौल थाना की पुलिस ने स्पेशल ड्राइव के दौरान बाइक सवार दो बदमाशों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. दोनों बदमाश किसी वारदात को अंजाम देने के लिए निकले थे, लेकिन आपराधिक घटना को अंजाम देने से पहले ही पुलिस ने दोनों बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया. पकड़े गये बदमाशों की पहचान गोरौल थाना के गोरौल निवासी मो नसीम के पुत्र मो सहजाद तथा मरहुम मो वकील के पुत्र मो सलमान के रूप में हुई. उनके पास से दो लोडेड देसी पिस्टल, दो जिंदा कारतूस, एक बाइक और दो मोबाइल फोन बरामद किये गये हैं. यह जानकारी महुआ एसडीपीओ दुर्गाशक्ति ने दी. उन्होंने बताया कि दोनों बदमाशों को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है.
पुलिस को देखकर भागने लगे दोनों
उन्होंने बताया कि शुक्रवार की देर रात गोरौल थाना की पुलिस स्पेशल ड्राइव चला रही थी. इसी दौरान गोरौल थाना क्षेत्र के पेढिया मोड़ के पास पुलिस की गाड़ी को देखते ही बाइक सवार दो युवक अपनी बाइक छोड़कर भागने लगे. पुलिस ने दोनों को खदेड़ कर पकड़ लिया. पूछताछ के दौरान उनकी पहचान मो सहजाद और मो सलमान के रूप में हुई. पुलिस ने जब दोनों की तलाशी ली, तो मो सहजाद की कमर से एक लोडेड देसी पिस्टल बरामद की गयी, जिसे अनलोड करने पर एक जिंदा कारतूस मिला. उसके पास से एक मोबाइल भी बरामद हुआ. इसी तरह मो सलमान की कमर से भी एक लोडेड देसी पिस्टल बरामद की गयी, जिसमें से एक जिंदा कारतूस निकला. उसके पास से भी एक मोबाइल मिला. इसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .