हाजीपुर. औद्योगिक थाना क्षेत्र के वास्तु विहार के समीप से अपराध की योजना बना रहे दो बदमाशों को पुलिस ने धर दबोचा. पकड़े गये बदमाशों के पास से तलाशी के दौरान एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया. पकड़े गये बदमाशों में फैजान अहमद नगर थाना क्षेत्र के जढुआ बाग टोला का रहने वाला है, दूसरा सुरज कुमार औद्योगिक थाना के रामपुर नौसहन का रहने वाला है. इस संबंध में एसपी ललित मोहन शर्मा के कार्यालय द्वारा बताया गया कि औद्योगिक थाने की पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि कुछ बदमाश अपराध की योजना बनाने के लिए औद्योगिक थाना क्षेत्र के वास्तु विहार के फेज दो के समीप जुटे है. सूचना मिलते ही पुलिस चिन्हित जगह पर पहुंची. पुलिस को अचानक देख बाइक सवार दो बदमाश भागने लगे. भाग रहे बदमाशों का पुलिस ने पीछा कर दोनों को धर दबोचा. तलाशी के दौरान उसके पास से एक देशी कट्टा और दो जिंदा कारतूस बरामद किया गया. दोनों को गिरफ्तार कर थाना लाया गया. जहां पूछताछ के बाद न्यायालय में पेशी के बाद जेल भेज दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें