hajipur news. सफेद बालू का अवैध खनन करते दो पोकलेन जब्त

लालगंज थाना क्षेत्र के एतवारपुर दियारा में अवैध मिट्टी व सफेद बालू खनन के विरुद्ध खनन विभाग एवं लालगंज थाना ने संयुक्त रूप से अभियान चलाया

By KAIF AHMED | May 24, 2025 7:55 PM
an image

लालगंज.

लालगंज थाना क्षेत्र के एतवारपुर दियारा में अवैध मिट्टी व सफेद बालू खनन के विरुद्ध खनन विभाग एवं लालगंज थाना ने संयुक्त रूप से अभियान चलाया. इस दौरान छापेमारी दल की गाड़ी देख खनन कर रहे लोग फरार हो गये. हालांकि पुलिस ने दो पोकलेन मशीन को जब्त कर लिया.

फोरलेन सड़क निर्माण कार्य शुरू होने के समय से ही अवैध खनन का आरोप

वहीं, स्थानीय लोगों ने बताया कि लालगंज में जब से फोरलेन सड़क निर्माण का काम शुरू हुआ है. तब से लगातार उक्त कंपनी के द्वारा गंडक नदी के दियारा चौर से सफेद बालू का अवैध खनन किया जा रहा है. खनन के दौरान सफेद बालू माफियाओं के द्वारा 15 से 20 फिट तक खेतों को गड्ढा कर बालू निकाला जा रहा है. जिस संबंध में कई बार स्थानीय लोगों के द्वारा खनन विभाग के अधिकारियों को सूचित किया गया. लेकिन उनके द्वारा कोई कार्रवाई नहीं किया गया. लोगों का यह भी आरोप यह भी है कि खनन विभाग के कुछ लोगों के मिलीभगत से कंपनी के द्वारा अवैध खनन किया जाता है. स्थानीय सफेद बालू माफिया के द्वारा लालगंज गंडक नदी के दियारा क्षेत्र में गंडक नदी की रेत को अवैध तरीके से निकाल कर कंपनी को बेचा जाता है. इसके एवज में बालू माफिया को मोटी रकम सहित मशीनरी संसाधन, जैसे- पोकलेन मशीन, जेसीबी मशीन, ट्रैक्टर, हाइवा आदि उपलब्ध कराता गया है.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version