हाजीपुर. गोरौल में पदस्थापित दो ग्रामीण आवास सहायक की संविदा रद करते हुए इन्हें चयन मुक्त कर दिया गया है. इन पर कई गंभीर आरोप लगे हैं. ग्रामीण आवास सहयकों पर ये कार्रवाई उप विकास आयुक्त (डीडीसी) कुंदन कुमार द्वारा की गई है. इस संबंध में बताया गया है कि प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत गोरौल प्रखंड में पदस्थापित सौरभ सन्नी ग्रामीण आवास सहायक, तत्कालीन ग्राम पंचायत-सोन्धो दुल्लह, भुजालपुर उर्फ बहादुरपुर (वर्तमान में प्रखंड कार्यालय में प्रतिनियुक्त), प्रखंड-गोरौल में हैं. ये आठ माह से अधिक अपने कार्य क्षेत्र से बगैर सूचना के अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने, स्वेच्छाचारितापूर्वक आचरण कर प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण का कार्य प्रभावित करने एवं अन्य कारणों से डीडीसी के द्वारा संविदा रद्द कर चयनमुक्त कर दिया गया है.इसी प्रकार प्रधानमंत्री आवास योजना ग्रामीण अंतर्गत गोरौल प्रखंड में पदस्थापित कुणाल पासवान कार्यपालक सहायक, प्रखण्ड-गोरौल को वर्ष 2018 से लगभग सात वर्षों से अपने कार्यक्षेत्र से अनधिकृत रूप से अनुपस्थित रहने, स्वेच्छाचारितापूर्वक आचरण कर प्रधानमंत्री आवास योजना-ग्रामीण का कार्य प्रभावित करने एवं अन्य कारणों से डीडीसी के द्वारा संविदा रद्द कर चयनमुक्त कर दिया गया है.
संबंधित खबर
और खबरें