अनियंत्रित ट्रैक्टर ने दो बच्चों को कुचला, एक की मौत

ग्रामीणों ने घटना के बाद भाग रहे ट्रैक्टर चालक और ट्रैक्टर को किया पुलिस के हवाले

By Abhishek shaswat | July 19, 2025 7:05 PM
an image

राघोपुर. राघोपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत रेफरल अस्पताल मोहनपुर से दक्षिण चांदपुरा मोर के निकट अनियंत्रित ट्रैक्टर ने शनिवार के दिन दो बच्चों को कुचल दिया. इस घटना में एक बालक की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. हादसे की सूचना पर आसपास के लोग जुट गए. घटना की जानकारी परिजन एवं राघोपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार को दी गई. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचे परिजनों ने घायल बच्चे को आनन-फानन में इलाज के लिए प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र राघोपुर फतेहपुर पहुंचाया. जहां डॉक्टर ने घायल का प्राथमिक उपचार किया. वहीं ट्रैक्टर चालक और ट्रैक्टर को ग्रामीणों ने पुलिस को सौंप दिया. घटना के संबंध में बताया गया है कि चांदपुरा निवासी धर्मेंद्र राय का 11 वर्षीय पुत्र अभिनंदन कुमार और अर्जुन राय के पुत्र सन्नी कुमार रेफरल अस्पताल मोहनपुर के पास से दही खरीदकर वापस घर लौट रहे थे. इसी दौरान चांदपुरा की तरफ से आ रहे एक अनियंत्रित ट्रैक्टर चालक ने दोनों को कुचल दिया. इस हादसे में जहां सन्नी की घटनास्थल पर ही मौत हो गई, वहीं अभिनंदन कुमार गंभीर रूप से घायल हो गया. घटना के बाद धक्का मार कर भागने रहे ट्रैक्टर चालक को मौके पर जुटे स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने ट्रैक्टर और ट्रैक्टर चालक को अपने साथ राघोपुर थाने पर ले गई. वहीं घायल अभिनंदन को पीएचसी राघोपुर लाया गया. जहां इसका इलाज चल रहा है. हादसे में मृत सन्नी के शव को पुलिस ने पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है. बताया जाता है कि सन्नी कुमार तीन बहन में इकलौता भाई था. वह पांचवीं कक्षा में पढ़ता था. हादसे के बाद मृतक के घर में कोहराम मच गया है. परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है. इस संबंध में राघोपुर थानाध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि मोहनपुर में सड़क हादसे की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. घायल को इलाज के लिए अस्पताल भेजा गया. चालक और ट्रैक्टर को कब्जे में लेकर थाना पर लाकर आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version