hajipur news. निर्विरोध निर्वाचित वार्ड पार्षद ने ली शपथ, पति की हत्या के बाद खाली हुई थी सीट

हाजीपुर नगर परिषद के सभागार में बुधवार को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ

By KAIF AHMED | July 23, 2025 6:49 PM
an image

हाजीपुर.

हाजीपुर नगर परिषद के सभागार में बुधवार को शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन हुआ. नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड पांच की निर्विरोध निर्वाचित पार्षद पूनम देवी को निर्वाची अधिकारी ने कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार, सभापति डॉ संगीता कुमारी व उपसभापति कंचन कुमारी की उपस्थिति में शपथ दिलायी.

सभापति ने कहा कि पूनम देवी हमलोग के बीच रहकर वार्ड का विकास करेंगी. उन्होंने कहा कि हम सब ने पंकज राय की हत्या के बाद उनके परिवार के लिए चार लाख रुपय जमा किये थे, जिसका बैंक पेपर आज पार्षद पूनम देवी को सौंप दिया गया. नवनिर्वाचित पार्षद ने कहा कि पति के अधूरे काम को पूरा करेंगी. इस दौरान पंकज राय के भाई व पुत्र भी मौजूद थे़ शपथ ग्रहण समारोह में वार्ड पार्षद संध्या रानी, मनोज सिंह, विशाल कुमार, अजय सिंह, ब्रह्मदेव भगत, मो अशरफुल आदि उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version