हाजीपुर. वैशाली जिला कबड्डी संघ के द्वारा कुशवाहा आश्रम में शनिवार को जोनल कबड्डी बालक प्रतियोगिता का आयोजन किया गया. प्रथम मैच में सिवान ने सारण को 29 -25, 29- 26 से पराजित किया. वहीं दूसरे मैच में वैशाली ने गोपालगंज को 29-24, 29-22 से पराजित कर फाइनल में प्रवेश किया. वर्षा से बाधित मैच में वैशाली ने सिवान को पराजित कर विजेता होने का गौरव हासिल किया तथा उपविजेता सिवान की टीम बनी. विजेता और उपविजेता टीम 22 जून से आयोजित इंटर जोनल कबड्डी प्रतियोगिता सारण में भाग लेगी. खिलाड़ियों का परिचय वैशाली जिला खेल संघ के सचिव डाॅ राजेश शुभांगी, अनिल चंद्र कुशवाहा, कमल प्रसाद सिंह तथा बनफूल प्रसाद ने प्राप्त किया. प्रतियोगिता का संचालन वैशाली जिला कबड्डी संघ के सचिव रवि रंजन कुमार ने किया. वहीं प्रतियोगिता रितिक कुमार, विनोद कुमार धोनी तथा प्रमोद कुमार की देखरेख में आयोजित की गई.
संबंधित खबर
और खबरें