हाजीपुर. शहर स्तरीय फुटपाथ दुकानदार संघ ने नगर परिषद और पुलिस प्रशासन के विरुद्ध मार्च निकाला और पुतला फूंका. सोमवार को फुटपाथ दुकानदारों ने शहर के अक्षयवट राय स्टेडियम से विरोध मार्च निकाला और गांधी चौक पहुंच कर प्रशासन का पुतला दहन किया. इसके बाद नुक्कड़ सभा की गयी. असंगठित कामगार महासंघ के राज्य अध्यक्ष सुरेंद्र प्रसाद सिंह, ऐक्टू के जिला सहसचिव बच्चाबाबू, फुटपाथ दुकानदार संघ के सचिव प्रभु दयाल सिंह, मनीष कुमार पासवान, अरविंद पासवान आदि ने सभा को संबोधित किया. मजदूर नेता सुरेंद्र प्रसाद सिंह ने कहा कि शहर के रामअशीष चौक, राजेंद्र चौक, गांधी चौक, त्रिमूर्ति चौक सहित सभी चौक-चौराहों पर फुटपाथ दुकानदारों से जबरन रंगदारी टैक्स वसूला जाता है. रंगदारी का विरोध करने पर उनके ठेला या गुमटी को हटाकर फेंक दिया जाता है. विरोध करने पर उन्हें मारा-पीटा भी जाता है. थाने को सूचना देने पर कोई कार्रवाई नहीं होती. संघ के नेताओं ने कहा कि वेंडिंग एक्ट के मुताबिक शहर के चौक-चौराहों के आसपास वेंडिंग जोन बनाकर आवंटित करना है, लेकिन नगर परिषद ऐसा नहीं कर रहा. शहर के त्रिमूर्ति चौक के पास वेंडिंग जोन बनाया गया, लेकिन उसमें प्रशासन की ओर से फुटपाथ दुकानदारों को बसाया नहीं जा सका. क्योंकि ऐसा करने से अवैध वसूली बंद हो जायेगी. नगर परिषद और जिला प्रशासन को कई बार ज्ञापन देकर रंगदारी टैक्स से मुक्ति दिलाने की मांग की गयी, लेकिन सिर्फ आश्वासन मिला कोई कार्रवाई नहीं हुई.
संबंधित खबर
और खबरें