महनार. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के विरोध में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने सोमवार को महनार में आक्रोश पदयात्रा निकाली. पदयात्रा का नेतृत्व बजरंग दल के जिला संपर्क प्रमुख ठाकुर विवेक सिंह ने किया. यात्रा नगर के पटेल चौक से अम्बेडकर चौक तक निकाली गयी, जिसमें बड़ी संख्या में कार्यकर्ताओं ने भाग लिया. कार्यकर्ताओं ने ”भारत माता की जय”, ”पाकिस्तान मुर्दाबाद” और ”आतंकवाद खत्म करो” जैसे नारे लगाये. साथ ही आतंकी हमले में शहीद हुए लोगों की आत्मा की शांति के लिए दो मिनट का मौन भी रखा गया. पदयात्रा में वक्ताओं ने पाकिस्तान और इस्लामिक आतंकवाद को हमले के लिए जिम्मेदार ठहराते हुए सरकार से सख्त कार्रवाई की मांग की. वक्ताओं ने जोर देते हुए कहा कि अब आतंकवादियों को उसी की भाषा में जवाब देने का समय आ गया है़ भारत सरकार को पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देना चाहिए. आक्रोश पदयात्रा में विवेक कुमार सिंह, किशन कुमार, नीरज कुमार, संतोष मिश्र, अविनाश कुमार, प्रकाश राज, अनुराग कुमार, रजनीश कुमार, आदित्य कुमार, राजा कुमार, सन्नी कुमार, रौशन कुमार, राज कुमार, डॉ. विनय कुमार, रोहित कुमार, कृष्ण कुमार और आनंद कुमार सहित बड़ी संख्या में लोग शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें