Video: हाजीपुर में ट्रक और कार की जोरदार टक्कर, अधिवक्ता समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत

Video: हाजीपुर में ट्रक और कार की जोरदार टक्कर हो गयी है. इस घटना में अधिवक्ता समेत तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गयी है. अधिवक्ता की मौत की खबर मिलते ही सदर अस्पताल में भीड़ जुट गयी.

By Radheshyam Kushwaha | April 26, 2025 6:34 PM
an image

Video: हाजीपुर के काजीपुर थाना क्षेत्र के एकाड़ा आरओबी पर ट्रक और कार की जोरदार टक्कर हो गयी. इस हादसे में कार सवार विशाल कुमार (26) और बाइक सवार (कौशल किशोर अधिवक्ता 48) की मौत हो गई. मृतक वकील अपने घर से हाजीपुर व्यवाहर न्यायालय विदीज्ञ संघ के चुनाव में वोट डालने जा रहे थे. इसी दौरान हाजीपुर से मुज़फ्फरपुर के तरफ से कार और ट्रक में इतना भीषण टक्कर हुआ कि कार पलटी मारते हुए दूसरे लेन में आ रहे बाइक सवार अधिवक्ता को रौंदते हुए पलट गई. जिससे कार चालक और बाइक सवार की घटनास्थल पर ही मौत हो गई. वही सहदुल्लाहपुर में बाइक सवार युवक मंजीत कुमार अपने भाई की शादी की खरीदारी करने जा रहा था जिसे टैंकर ने रौंद दिया. इस घटना में उसकी मौके पर ही मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही सदर अस्पताल में अधिवक्ता के परिजन से मिलने वैशाली के विधायक सिद्धार्थ पटेल पहुंचे और परिजनों को सांत्वना दिया. घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने सभी शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल पहुंचाया. – हाजीपुर से कैफ अहमद की रिपोर्ट

संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version