हाजीपुर. जंदाहा प्रखंड की बहसी सैदपुर पंचायत की बिलंदपुर धंधुआ के ग्रामीणों ने डीएम को आवेदन देकर मतदान केंद्र की सूची में सुधार करने की मांग की है. इस मामले में जन सुराज पार्टी के जिला महासचिव सह पूर्व मुखिया अरविंद कुमार यादव सहित ग्रामीणों ने संयुक्त हस्ताक्षरित आवेदन डीएम को सौंपकर मतदान केंद्र में सुधार की मांग की है. सुधार नहीं की स्थिति में उन्होंने वोट बहिष्कार की चेतावनी दी है. आवेदन में बताया गया कि वार्ड-12 व 13 बिलंदपुर धधुआ गांव में है. वार्ड-12 के मतदाताओं के लिए गांव से करीब ढाई किलोमीटर दूर कादिलपुर गांव स्थित मतदान केंद्र संख्या 19 व वार्ड 13 के मतदाताओं के लिए बहसी दामोदर गांव स्थित मतदान केंद्र संख्या 12-13 पर मतदान केंद्र बनाया गया है, जिससे मतदाताओं को काफी परेशानी होगी. बताया गया कि गांव में करीब 1200 मतदाता है. आवेदन में मांग की गयी है कि केंद्र संख्या 12, 13 व 19 के मतदाताओं को एक मतदान केंद्र से जोड़ा जाए. दूसरे विकल्प के रूप में बिलंदपुर धंधुआ के सभी मतदाताओं के लिए एक जगह ही मतदान केंद्र बनाए जाने की मांग की गयी है.
संबंधित खबर
और खबरें