hajipur news. अपने बच्चों के लिए वोट दें, जनता का राज्य करें स्थापित : प्रशांत

बिहार बदलाव यात्रा के तहत वैशाली के भगवानपुर रत्ती गांव पहुंचे जन सुराज नेता के प्रशांत किशोर

By RATNESH KUMAR SHARMA | July 8, 2025 7:35 PM
an image

वैशाली. बिहार बदलाव यात्रा के तहत वैशाली के भगवानपुर रत्ती गांव पहुंचे जन सुराज नेता प्रशांत किशोर ने कहा कि पिछले 3 सालों से बिहार के गांव-गांव घूम रहा हूं. लेकिन बच्चों के शरीर पर सूती कपड़ा या पैरों में चप्पल नहीं है. इसीलिए आपको अपने बच्चों की चिंता करनी है, कोई नेता आपके बच्चों की चिंता नहीं करेगा. उन्होंने आगे कहा कि सरकार बनने पर दिसंबरसे 60 साल से अधिक उम्र के हर पुरुष-महिला को 2000 रुपये मासिक पेंशन दी जायेगी. उन्होंने कहा कि इस साल छठ के बाद बिहार के युवाओं को 10-12 हजार रुपये की मजदूरी करने के लिए अपना घर-परिवार छोड़कर नहीं जाना पड़ेगा. उन्होंने कहा कि जब तक सरकारी विद्यालयों में सुधार नहीं हो जायेगा, तब तक 15 साल से कम उम्र के बच्चों को निजी स्कूलों में पढ़ाएं, उनकी फीस सरकार भरेगी. उन्होंने जनता से अपील की कि उन्हें और उनके बच्चों को लूटने वाले नेताओं को वोट न दें. अपने बच्चों के लिए वोट दें और बिहार में जनता का राज स्थापित करें. चुनाव में वोट लालू, नीतीश और मोदी के चेहरे पर नहीं अपने बच्चों के चेहरे को देखकर दीजिएगा. पटना से वैशाली पहुंचने पर प्रशांत किशोर की पार्टी ने ढोल-नगाड़ों से उनका स्वागत किया. सभा को सर्वोच्च न्यायालय की अधिवक्ता प्रतिभा सिन्हा, डॉ विनय पासवान, विनीता विजय, जय प्रकाश चौधरी, जिलाध्यक्ष अमर कुमार, पूर्व मुखिया अरविंद राय आदि ने संबोधित किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version