हाजीपुर. पातेपुर प्रखंड क्षेत्र में विधानसभा चुनाव को लेकर मतदाता पहचान पत्र का विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य किया गया. इस मौके पर पातेपुर बीडीओ एवं सीओ ने प्रखंड क्षेत्र के आधा दर्जन गांव में जाकर लोगों को मतदाता सूची में नाम 18 वर्ष से ऊपर सभी को नए सिरे पुनरीक्षण कार्य में सहयोग करने की अपील की.पातेपुर प्रखंड क्षेत्र में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य को लेकर पातेपुर बीडीओ दीपक कुमार सिंह एवं सीओ प्रभात कुमार ने आधा दर्जन गांवों का दौरा किया. इस मौके पर प्रखंड क्षेत्र में चल रहे विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में लोगों को बढ़ चढ़कर हिस्सा लेने की अपील की. इस मौके पर पातेपुर बीडीओ ने बताया कि निर्वाचन आयोग के निर्देश पर मतदाता पहचान पत्र गहन पुनरीक्षण कार्य किया जा रहा है. लोकतंत्र के महापर्व में मतदाता अपने मत का प्रयोग कर सकें. इसमें 18 वर्ष से अधिक सभी मतदाता से गहन पुनरीक्षण कार्य में बढ़ चढ़कर हिस्सेदारी लेने की बात कही.
संबंधित खबर
और खबरें