महात्मा गांधी सेतु पर लगा महाजाम, लोग पैदल चलने को मजबूर, 10 घंटे तक फंसी एंबुलेंस और गाड़ियों का देखें वीडियो

सोमवार की रात से ही महात्मा गांधी सेतु समेत हाजीपुर के सभी एनएच पर भीषण जाम लग गया है. हाजीपुर छपरा एनएच मार्ग भी जाम की चपेट में है. लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

By Anand Shekhar | January 28, 2025 12:35 PM
an image

राजधानी पटना को उत्तर बिहार से जोड़ने वाले महात्मा गांधी सेतु सहित हाजीपुर के सभी राष्ट्रीय राजमार्ग सोमवार की रात से ही भीषण जाम की चपेट में हैं. वैसे तो महात्मा गांधी सेतु पर जाम लगने का यह सिलसिला पिछले कई महीनों से चल रहा है, लेकिन सोमवार की रात पटना टोल प्लाजा से ही जाम लगना शुरू हो गया, जिससे महात्मा गांधी सेतु पर सुबह तक वाहनों का परिचालन पूरी तरह ठप रहा.

पैदल चलने को मजबूर लोग

महात्मा गांधी सेतु पर जाम के कारण कॉलेज, स्कूल, अस्पताल जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. कई लोगों ने पैदल ही गांधी सेतु पार करने का फैसला किया है और हाजीपुर से पटना तक पैदल जा रहे हैं. जाम में स्कूल बसें और कई एंबुलेंस भी फंसी हुई हैं, जिसके कारण मरीजों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

ट्रक चालक का दर्द

जाम में फंसे एक ट्रक चालक ने बताया कि पुल पार करने में छह से आठ घंटे लग रहे हैं. छोटी गाड़ियों का भी यह हाल है, शहर की सड़कों से निकाल कर गाड़ियां हाइवे पर तो आ जा रही हैं. लेकिन एनएच पर आते ही जाम में फंस जा रही हैं. जाम का कारण अभी स्पष्ट नहीं हो पाया है.

प्रशासन के लिए चुनौती

जाम की यह समस्या प्रशासन के लिए बड़ी चुनौती बन गई है. जाम में फंसे लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है और प्रशासन जाम को खत्म करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है.

हाजीपुर-छपरा एनएच मार्ग भी जाम से कराह उठा

हाजीपुर से छपरा जाने वाला पुराना गंडक पुल और नया गंडक पुल दोनों ही जाम से कराह उठे. पुलिस प्रशासन की काफी मशक्कत के बाद 11 बजे से वाहनों का परिचालन धीरे-धीरे शुरू हो पाया है.

Also Read : Muzaffarpur News: कांटी राजस्व कर्मचारी को सस्पेंड करने का निर्देश, दाखिल-खारिज में अनियमितता का आरोप

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version