hajipur news. गंगा का जलस्तर घटा, लेकिन देसरी व राघोपुर के नये इलाकों में घुसा पानी

पिछले 12 घंटे में गंगा 4.16 मिमी, तो हाजीपुर में गंडक नदी का 3.33 मिमी प्रति घंटे की रफ्तार से घटा जलस्तर

By Abhishek shaswat | July 20, 2025 7:46 PM
an image

हाजीपुर. गंगा और गंडक नदी का जलस्तर पिछले 12 घंटों में घटा है. इसके बावजूद गंगा नदी का पानी देसरी व राघोपुर प्रखंड के कई इलाकों में घुस गया है. इस कारण लोगों को परेशानियां बढ़ गई है. बाढ़ की संभावना को देखते हुए डीएम ने राघोपुर सहित कई इलाकों का निरीक्षण किया, वहीं राघोपुर में जनप्रतिनिधियों के साथ प्रशासनिक पदाधिकारियों की बैठक हुई. बैठक के दौरान बाढ़ को लेकर प्रशासनिक तैयारियों के साथ जनप्रतिनिधियों द्वारा कई जानकारियां भी दी गई.

गंडक खतरे के निशान से 1.35 मीटर नीचे बह रही

राघोपुर में गंगा नदी का पानी घुसने से बढ़ी लोगों की धड़कनें

राघोपुर

नाव की व्यवस्था नहीं होने से लोग नाराज

बढ़े जलस्तर के बाद राघोपुर पहुंची डीएम

समस्याओं को सुनने के बाद डीएम वर्षा सिंह ने तत्काल एसडीओ हाजीपुर, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी, प्रखंड विकास पदाधिकारी राघोपुर,अंचल अधिकारी राघोपुर को संबंधित सभी क्षेत्रों में आवागमन के लिए पर्याप्त रूप से छोटी व बडी नौका की व्यवस्था, चिकित्सा दल की, मवेशियों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाने व उनके चारा की व्यवस्था, शुद्ध पेयजल के लिए चापाकल में हेलोजन टेबलेट, लोगों को सुरक्षित स्थान पर रखने व सामुदायिक रसोई के लिए स्थल चयन आदि अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं को मुहैया कराने का निर्देश दिया.

निरीक्षण के दौरान अपर समार्हता, हाजीपुर एसडीओ, विशेष कार्य पदाधिकारी सह जिला आपूर्ति पदाधिकारी, डीएसपी होमगार्ड, जिला आपदा प्रबंधन पदाधिकारी, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी शालिनी शर्मा, कार्यपालक अभियंता पीएचईडी, बीडीओ राघोपुर, सीओ राघोपुर , चकसिंगार के मुखिया व अन्य ग्रामीण उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version