महुआ. महुआ में रुक-रुक कर हो रही झमाझम बारिश से उमस भरी गर्मी से लोगों को राहत तो मिली है, वहीं गली-मुहल्ले में जलजमाव से स्थिति नारकीय बन गयी है. जानकारी के अनुसार बीते तीन-चार दिनों से रुक-रुक कर हो रही बारिश से मौसम सुहाना होने के साथ ही गर्मी से राहत मिली है. वहीं, किसान बारिश से खुश होकर धान की रोपनी में जुट गये हैं. लेकिन, गली-मुहल्ले में जलजमाव हो जाने से लोगों की परेशानी भी बढ़ गयी है. नगर परिषद क्षेत्र की कई प्रमुख जगहों पर जलजमाव हो गया है. विदित हो कि क्षेत्र में जलनिकासी को लेकर बनाये गये नाले जाम हो जाने के कारण बारिश का पानी सड़कों पर लग जाने से गली-मुहल्ले के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. बारिश के कारण बिजली आपूर्ति बाधित : महुआ. महुआ के ग्रामीण क्षेत्रों में बारिश के कारण बिजली आपूर्ति बाधित हो रही है. लोगों को विभिन्न समस्याओं से जूझना पड़ रहा है. ग्रामीण क्षेत्रों में पेड़-पौधे में हाइ वोल्टेज तार सटते ही बिजली कट जाती है, जिस कारण पेयजल के साथ ही अन्य प्रकार की समस्याएं उत्पन्न हो जा रही हैं. वहीं रात में बिजली नहीं रहने के कारण अंधेरा छाया रहता है. फॉल्ट की सूचना मिलते ही विभाग द्वारा ठीक करने का प्रयास तो किया जाता है, लेकिन बारिश के कारण कर्मियों को परेशान देखा जाता है.
संबंधित खबर
और खबरें