hajipur news. फंदे से लटककर आत्महत्या के मामले में युवक की पत्नी गिरफ्तार
राजापाकर थाना क्षेत्र के बरियारपुर में सोमवार को 40 वर्षीय युवक का शव उसके ही घर में मिला था, मामले में मृतक के छोटे भाई ने मृतक के पत्नी, ससुराल व दो सालों पर प्राथमिकी करायी है
By Shashi Kant Kumar | June 17, 2025 10:31 PM
राजापाकर. थाना क्षेत्र के बरियारपुर में सोमवार को 40 वर्षीय युवक की फांसी से लटके मिले शव मामले में पुलिस ने मृतक के छोटे भाई के आवेदन के आधार पर पत्नी सहित चार लोगों पर हत्या की प्राथमिकी करायी है. इस मामले में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए आरोपित पत्नी को जले भेज दिया है.
पुलिस को दिए बयान में मृतक के भाई ने बताया है कि सोमवार को मोबाइल फोन पर सूचना मिली कि उसके भाई ने पत्नी, ससुर व दोनों सालाें के दबाव में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है. नितेश कुमार ने सुषमा देवी, भूपेंद्र सिंह, चिरंजीव कुमार, प्रकाश कुमार के विरुद्ध कार्रवाई करने की मांग की है. इस मामले में पुलिस ने प्राथमिकी करते हुए पत्नी सुषमा को पुलिस ने मंगलवार को जेल भेज दिया है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .