महनार. महनार प्रखंड एवं नगर क्षेत्र के विभिन्न विद्यालयों में आयोजित तीन दिवसीय मशाल खेलकूद प्रतियोगिता का समापन हो गया. महनार प्रखंड के उच्च विद्यालय नारायणपुर डेढ़पुरा और आदर्श मध्य विद्यालय डेढ़पुरा में मशाल कार्यक्रम के सफल प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. उच्च विद्यालय में प्रधानाध्यापक उमेश राम और सामाजिक कार्यकर्ता शिवचन्द्र पासवान ने संयुक्त रूप से विजेताओं को पारितोषिक प्रदान किया. वहीं, मध्य विद्यालय डेढ़पुरा में पंचायत की मुखिया मधु कुमारी और प्रधानाध्यापक प्रमिला कुमारी ने छात्रों को सम्मानित किया. इस अवसर पर शिवेश्वर कुमार सुधांशु, त्रिलोकी राय, रामउपेक राम, शिक्षक ब्रजभूषण चौधरी, कमलेश राय, शहनवाज आलम, संजय कुमार रत्न, श्यामाथ राय, मंजु कुमारी, प्रतिमा कुमारी, फुल कुमारी, रूमा कुमारी, मीणा कुमारी, स्वेता कुमारी और शैल कुमारी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति उपस्थित थे. उधर, महनार नगर के मध्य विद्यालय महनार बालक में भी छात्रों ने विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया. कार्यक्रम में एचएम कृष्ण कुमार सिंह, बीआरपी मनीष कुमार और नोडल शिक्षक कुंदन कुमार सिंह आदि उपस्थित थे. प्रतियोगिता के समापन पर सभी खेलों में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले प्रतिभागियों को प्रशस्ति पत्र, मेडल एवं अन्य पुरस्कार वितरित किए गए.
संबंधित खबर
और खबरें