पातेपुर. बलिगांव थाना क्षेत्र के चांदपुरा गांव की एक महिला ने आर्थिक तंगी से परेशान होकर अपने पांच बच्चों के साथ खुदकुशी का प्रयास किया. हालांकि, महिला को लोगों ने कोल्ड ड्रिंक में जहर मिलाते देख लिया. महिला के हाथ में जहर पर नजर पड़ते ही काफी संख्या में लोग मौके पर जुट गये. लोगों ने घटना की सूचना डायल 112 की पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर महिला को काफी समझाने के बाद घर पहुंचा दिया. जानकारी के अनुसार बलिगांव थाना क्षेत्र के चांदपुरा गांव निवासी विपिन राम की पत्नी कंचन देवी ने अपने पांच छोटे-छाेटे बच्चों के साथ पातेपुर बाजार पहुंच कर पहले जहर खरीदी. इसके बाद कोल्ड ड्रिंक की बोतल में जहर मिला ही रही थी कि लोगों की नजर उस पर पड़ गयी. लोगाें ने आनन-फानन में महिला के हाथ से जहर छीन लिया.
संबंधित खबर
और खबरें